Archana Gautam On Next Project: ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ अर्चना गौतम को ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में बहुत पसंद किया गया. अदरक के लिए घरवालों से झगड़ा हो या फिर लड़ाई में ‘मार मारकर मोर बना दूंगी’ डायलॉग बोलना हो, शुरू से आखिर तक अर्चना हर ओर छाई रहीं. यूं तो उन्होंने लगन के साथ गेम खेला और लोगों की प्रशंसा भी बटोरी, लेकिन सीजन की ट्रॉफी हासिल न कर पाईं. इस बात का उन्हें मलाल भी है. खैर, अब वह अन्य प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहती हैं.


कॉमेडी शो करना चाहती हैं अर्चना गौतम
अर्चना गौतम ने हाल ही में खुलासा किया कि वह कोई डेली सोप में काम नहीं करना चाहती हैं. ईटाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जैसे कॉमेडी शोज करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर मैं डेली सोप करूंगी तो मैं एक फॉर्मेट में बंध जाऊंगी. मैं अपना खुद का टैलेंट नहीं जानती और मैं इसे एक्सप्लोर करना चाहती हूं. अभी मेरी पहली प्रायोरिटी है कि मैं द कपिल शर्मा शो जैसा नॉन-फिक्शन शो करूं, मैं ऑडियंस को एंटरटेन करूं.”






पिता थे अर्चना की एक्टिंग के खिलाफ


इसके अलावा अर्चना गौतम ने अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में भी बात की है. अर्चना ने कहा कि उनके पिता एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर के खिलाफ थे. अर्चना ने कहा, “मेरे करियर को लेकर मेरे माता-पिता के बीच अनबन होती थी. मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं मुंबई आऊं और यहां करियर बनाऊं. मेरी मां ने मेरा साथ दिया. मेरे पिता ने मेरी मां के सामने शर्त रखी थी कि तुम अपने बच्चों के साथ रहो या मेरे साथ. फिर मेरी मां ने मेरा करियर चुना और मुंबई आ गईं. मेरे पिता चाहते थे कि मैं शादी कर लूं, लेकिन मेरी मां ने मेरे सपनों का साथ दिया. मेरी मां मेरे हर संघर्ष में साथ रहीं. जब मैंने फिनाले में अपने माता-पिता को देखा तो मैं अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकी.”


बता दें कि अर्चना एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ‘कांग्रेस’ की नेता भी हैं.


यह भी पढ़ें- Tehseen Poonawalla Baby: इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट के घर गूंजी किलकारी, बच्चे का नाम सुनकर करना पड़ेगा गूगल!