RJ Naved's Prank On The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो पर आरजे नावेद आए. इस दौरान उन्होंने कपिल से शो पर खूब मस्ती की. इतना ही नहीं नावेद अपने रेडियो शो पर जो अक्सर करते सुने जाते हैं, वो ही उन्होंने कपिल के शो पर करके सबको लोटपोट कर दिया. नावेद ने लाइव प्रैंक कर फैंस को अपना हुनर दिखाया. इस दौरान उनके प्रैंक का मोहरा बनी थीं अर्चना पूरण सिंह की हाउस हेल्प भाग्यश्री.


नावेद ने किया प्रैंक कॉल


कपिल ने नावेद से रिक्वेस्ट की कि वे शो पर कोई प्रैंक कॉल करें. ऐसे में अर्चना ने पहले तो मना किया लेकिन बाद में उन्होंने अपना फोन नावेद को दे दिया ताकि वे भाग्यश्री को फोन लगा सकें. जब अर्चना भाग्यश्री का नंबर फोन पर ढूंढ रही थीं, तब उन्होंने कहा कि ध्यान से देखती हूं कहीं एक्ट्रेस भाग्यश्री को फोन न लग जाए.उनका भी नंबर है फोन पर.


अर्चना की हाउस हेल्प भाग्यश्री को लगाया फोन


आरजे नावेद के पास जब फोन गया तो उन्होंने भाग्यश्री को हैलो बोलते ही कहा कि उनकी मैडम ने सेट पर पी ली है और वे टल्ली हो गई हैं. ये सुनकर भाग्यश्री काफी हैरान हो गईं. इस  दौरान अर्चना ने कहा- बेचारी भाग्यश्री मुझे कभी माफ नहीं करेगी.'


भाग्यश्री बोलीं-  'हांजी मैम नमस्ते, आह आप कौन बात कर रही हैं. मैं भाग्यश्री बात कर रही हूं मैम की हाउस हेल्प. नहीं उनके पति तो अभी आसपास नहीं हैं. मैं उनके घर में काम करती हूं. मेरी मैम ऐसे नहीं करतीं कभी. वो कभी ऐसा नहीं करेंगी. वो तो शराब ही नहीं पीतीं.'


इसके बाद भाग्यश्री से अर्चना ने बात की. भाग्यश्री ने पूछा मैम आप कैसे हो, आई शप्पत ये क्या है प्लीज मुझे समझाओ.' इसके बाद अर्चना ने कहा- आई लव यू भाग्यश्री. ये कपिल का किया धरा है उसने ही ये किया. कपिल ने मेरे हाथ बांध दिए थे. ये ही वो है जो मुझे सबके सामने ऐसे दिखाता है.


ये भी पढ़ें :



यह भी पढ़ें: Deepika Padukone ने पति रणबीर सिंह का मीम किया शेयर, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आ