Archana Puran Singh: राज कपूर का वो डायलॉग 'द शो मस्ट गो ऑन...', फिल्मी सितारों पर एकदम फिट बैठता है. चकाचौंध से भरी सेलेब्स की जिंदगी जितनी हसीन और रंगीन दिखती है, उससे कई ज्यादा चैलेंजिंग भी होती है. हमने अक्सर सेलेब्स से जुड़े कई ऐसे किस्से सुने हैं जहां कई एक्टर्स ने अपने प्रोफेशन की वजह से अपनी पर्सनल लाइफ की कई कुर्बानियां दी हैं. ऐसे ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जहां अर्चना पूरन सिंह को अपनी सासू मां के निधन के बाद भी मजबूरी में जोर-जोर से ठहाके लगाने पड़े थे.
अर्चना पूरन सिंह ने अपने लंबे करियर में फिल्मों के अलावा कई कॉमेडी शो जज किए हैं. वहीं इन दिनों वे कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो पर कपिल अक्सर मजाक-मजाक में अर्चना से कहते हैं कि वे फ्री के पैसे लेती हैं. लेकिन ये बात काफी कम लोगों को पता है कि इस जज की कुर्सी के लिए अर्चना को किन-किन हालातों थे गुजरना पड़ा है.
सास की मौत पर आखिर क्यों हंस पड़ी थी अर्चना पूरन सिंह?
इंडियन एक्प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अर्चना ने बताया था कि 'जब मैं कॉमेडी सर्कस शो को जज कर रही थीं, तब उस दौरान मेरी सासू मं अस्पताल में भर्ती थीं. एक दिन जब मैं सेट पर पहुंची तो मुझे कॉल आया कि मेरी सास का निधन हो गया है. मैंने ये बात शो के मेकर्स को बताई और कहा कि मुझे फौरन जाना पड़ेगा. लेकिन मुझे रोक लिया गया.'
वजह जान हो जाएंगे हैरान
अर्चना आगे कहती हैं कि 'उन्होंने ये बोलकर मुझे रोका कि मैम प्लीज आप 15 मिनट के अंदर अपने कुछ रिएक्शन शूट करवा लीजिए फिर आप चली जाना. मेरे सारे रिएक्शन हंसने वाले ही थे. फिर मैंने बैठकर जोर-जोर से ठहाके लगाए, जबकि मुझे अंदर ही अंदर रोना आ रहा था. मैं वो पल कभी नहीं भूल सकती. मुझे कुछ समय नहीं आ रह था. मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था. मैं हंसे जा रही थी.'
अर्चना आगे कहती हैं कि 'मैं उस वक्त सिर्फ और सिर्फ अपनी सास का चेहरा याद आ रहा था. ये मेरे लिए बहुत ट्रॉमेटिक था. ये मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल समय था. मुझे मजबूरी में हंसना पड़ा. मैं अपनी सास के बेहद करीब थी. भगवान ये दिन कभी किसी को ना दिखाए.'