Kapil Sharma and Archana Puran Singh Arguement: टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते फिल्मी सितारे अपने फिल्म या फिर म्यूजिक एल्बम्स का प्रमोशन करने आते हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma), शो में आए मेहमानों के साथ मस्ती-मजाक करते हैं, साथ ही जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की भी जमकर टांग खिंचाई करते हैं.
हालांकि, लगता है कि, इस बार अर्चना पूरन सिंह को कपिल शर्मा का मजाक कुछ खास पसंद नहीं आया और ये हम नहीं, बल्कि ‘द कपिल शर्मा शो’ का लेटेस्ट एपिसोड कह रहा है. दरअसल, हुआ यूं कि, शो के लेटेस्ट एपिसोड में हनी सिंह, गुरु रंधावा और दिव्या खोसला बतौर मेहमान पहुंचे. यहां कपिल शर्मा ने सभी का मनोरंजन किया, इस बीच अर्चना पूरन की टांग खिंचाई भी की.
जब कपिल शर्मा ने गुरु रंधावा, दिव्या खोसला और हनी सिंह से मजाक में कहा कि, वह यूएस जाने वाले हैं, लेकिन अर्चना पूरन को नहीं ले जाएंगे. इस पर अर्चना सिंह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. अर्चना ने यूएस न ले जाने पर कपिल से कहा, “मैं खुद के पैसे की टिकट लेकर जाती हूं. मुझे प्रोड्यूसर के खर्चे या स्पॉन्सर के खर्चे पर जाने की जरूरत नहीं है.”
बात यहीं खत्म नहीं हुई, अर्चना पूरन के इस बयान पर कपिल शर्मा ने भी जवाब दिया. खुद के पैसों से यूएस जाने वाले अर्चना के बयान पर कपिल ने कहा, “तो शो में आप खुद के पैसे लगाकर बैठी हैं.” इस पर अर्चना ने कहा कि, वह शो से कमाती हैं और घूमने में पैसे खर्च करती हैं.
खैर, टांग खिंचाई के मामले में गुरु रंधावा भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी मौका मिलते ही कपिल की टांग खिंचाई कर दी. गुरु ने कपिल को मजाक में ताने मारते हुए कहा, “जब तक इनके (कपिल के) अकाउंट में पैसे ना आ जाएं, तो ये शो पर आते नहीं हैं. मैं भी वैसा ही करता हूं.”