Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने की वजह नवजोत सिंह सिद्धू ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. सिद्धू के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर विरोध देखने को मिल रहा है.


सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस विरोध को देखते हुए शो के मेकर्स ने सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही कहा तो ये भी जा रहा है कि अब शो में सिद्धू की जगह एक्ट्रेस और कॉमेडियन अर्चना पूरन ले सकती हैं.


Pulwama Attack: थम नहीं रहा सिद्धू का विरोध, पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है #boycottsidhu


इसी बीच अब अर्चना पूरन सिंह का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सिद्धू को उनके बयान के चलते शो से बाहर किया गया है हालांकि ये वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उनका शो से जाना पहले से ही तय था.


अर्चना के इस वीडियो में वो स्वयं कपिल के शो में आने की बात कह रही हैं. असल में सिद्धू किसी वजह से कुछ दिनों के लिए कपिल के शो का हिस्सा नहीं बनने वाले थे. इसे देखते हुए अर्चना को इस शो में कुछ एपिसोड के लिए गेस्ट की भूमिका निभाने के लिए लाया जा रहा था. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें स्थाई तौर पर सिद्धू की जगह लाया जा रहा है.


Pulwama Attack: सिद्धू के बयान से बढ़ी कपिल शर्मा की मुश्किलें, शो पर छाए संकट के बादल


पांच दिन पहले अर्चना ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया था उसमें उन्होंने लिखा, "एक बार फिर से वो ही हंसी. वो ही हंसी के ठहाके. वो ही शरीफ-बदमाश हंसाने वाले! वो ही माहौल वो ही प्यार, हंसी और बॉन्डिंग. हंसी के लुटेरे."





दूसरी बार किया सिद्धू को रिप्लेस


अर्चना ने दूसरी बार नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा के शो में रिप्लेस किया है. इससे पहले उन्होंने 2017 में कपिल के शो में सिद्धू को रिप्लेस किया था. कहा जाता है इस बात को लेकर सिद्धू और कपिल के बीच कड़वाहट भी आ गई थी. हालांकि बाद में सब कुछ ठीक हो गया था.


दो दिन पहले हुए था आतंकी हमला


कल कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बयान देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.' सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थीं.


बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अंवतीपुरा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया गया. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर भड़के रक्षा एक्सपर्ट जीडी बख्शी,बताया आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने का तरीका