Archana Puran Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने कई सुपरहिट फिल्मों ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दे दना दन’, ‘जलवा’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ में काम किया है. उन्होंने 10 सालों तक ‘कॉमेडी सर्कस’ शो को जज किया है और ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भी बतौर जज नजर आ चुकी हैं और अब ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ (India's Laughter Champion) को शेखर सुमन के साथ जज कर रही हैं. अर्चना के लिए कॉमेडी शोज को जज करने का सिलसिला काफी पुराना है. हालांकि, इस बीच उनका भी काफी मजाक बनाया जा चुका है. अर्चना की हंसी पर काफी जोक बने हैं.


अर्चना का मजाक उड़ाए जाने पर बच्चों का रिएक्शन


अर्चना पूरन सिंह ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने ऊपर बने जोक पर बात की और बताया कि, एक्ट्रेस का मजाक उड़ाए जाने पर उनके बच्चों का क्या रिएक्शन होता है. अर्चना ने कहा, “वे मेरे बच्चे हैं, वो मेरा खून हैं, मजाक से कभी भी उन्हें अपमानित महसूस नहीं हुआ है. वह आज के जमाने के बच्चे हैं, जो हॉलीवुड फिल्म्स और स्टैंड-अप कॉमेडी देखते हैं, जिसकी रोस्टिंग की कोई लिमिट नहीं होती है. उन्होंने अपनी मां को पांच-छह साल की उम्र से ही अपमानित कॉमेडी का शिकार होते और रोस्ट होते हुए देखा है. कॉमेडी सर्कस के टाइम से ऐसा होता आ रहा है और उन्हें लगता है कि, ये नॉर्मल है.”


अर्चना पूरन सिंह की पर्सनल लाइफ


एक्ट्रेस ने अपने से 7 साल छोटे परमीत सेठी (Parmeet Sethi) से साल 1992 में शादी रचाई थी. परमीत भी कई बॉलीवुड फिल्म्स में नजर आ चुके हैं. शादी से पहले कई सालों तक अर्चना और परमीत लिव-इन में भी रहे थे. कपल के दो बेटे हैं, जिनके नाम आर्यमन और आयुष्मान हैं.


यह भी पढ़ें


Divyanka Tripathi On Abortion : अमेरिका के अबॉर्शन कानून पर खफा दिव्यांका त्रिपाठी, जानिए क्या कहा


DID Super Moms: माही विज पर भड़के जय भानुशाली, पत्नी पर चिल्लाते हुए कहा- 'मुझे फोन मत किया करो यार...'