बिग बॉस के घर में हर साल प्यार की चिंगारी भड़कती है. अलग-अलग बैकग्राउंड से आए प्रतिभागी जब तीन महीने तक एक-दूसरे के साथ रहते हैं तो लड़ाई-झगड़े और वाद-विवाद के बीच कई लम्हे ऐसे भी आते हैं जब इनके बीच प्यार की चिंगारी भड़कने से कोई रोक नहीं पाता. हां, इतिहास गवाह है कि यहां प्यार की शुरुआत लड़ाई-झगड़े से शुरू होती है.


इस बार के सीजन में इसकी संभावना पवित्रा पुनिया और एजाज खान के बीच नज़र आ रही है. दोनों इस समय रेड ज़ोन में हैं जिनके ऊपर एविक्शन का खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में इसी बात के प्रेशर में दोनों के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ. अब दोनों के बीच कड़वाहट आ चुकी है लेकिन बिग बॉस के घर के समीकरण पल-पल बदलते हैं. ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं कि दोनों अपने फिर एक-दूसरे के करीब आ जाएं. वैसे इस लड़ाई से पहले भी ऐसे कुछ मौके आए थे जब लगा था कि दोनों एक-दूसरे में दिलचस्पी ले रहे हैं.



अब ग्रैंड प्रीमियर का दिन ही ले लीजिए. पवित्रा ने जब शो में एंट्री ली थी तो वो आते ही एजाज की ओर आकर्षित हो गई थीं. पहले ही एपिसोड में दोनों के बीच काफी कुछ सरगर्मी देखने को मिली थी. पवित्रा ने भी कई मौकों पर खुलासा किया कि वो एजाज़ को पसंद करती हैं. लेकिन सलमान खान के साथ वीकेंड का वार के दौरान उन्होंने एजाज़ के मिजाज़ पर आपत्ति भी जताई थी और कहा था कि उन्हें उनके व्यवहार में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इसके अगले एपिसोड में दोनों फिर करीब आ गए थे.



पवित्रा दिल खोलकर एजाज़ पर प्यार लुटाती नज़र आई थीं. एजाज़ को भी पवित्रा का यह अंदाज़ पसंद आ रहा था. उन्होंने तब पवित्रा को नहीं रोका था लेकिन उन्होंने कहा था कि उनके साथ पहले कुछ ऐसी चीज़ें घट चुकी हैं जिसकी वजह से वह किसी पर भरोसा नहीं करते, कई इमोशन जागते हैं लेकिन वह उन्हें रोक लेते हैं.अब देखना ये है कि प्यार और नफरत का यह खेल कब तक चलता है और क्या पवित्रा-एजाज़ इस सीज़न के पहले कपल के तौर पर खुलकर सामने आते हैं?