नई दिल्ली: ऐसा कहते हैं प्यार कोई वक्त या कोई जगह नहीं देखता, इसे जहां जिस वक्त होगा रहता है, हो जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला जल्द सीरियल 'दिल से दिल तक' में नजर आने वाले हैं.
इसके साथ ही ये खबर भी जारी हो रही है कि सीरियल की शूटिंग के वक्त दोनों के एक दूसरे के करीब आ गए हैं. वैसे तो ये वक्त बताएगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है, लेकिन अभी के लिहाज से ऐसी भी खबरें हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिता रहे हैं.
इस बारे में जब रश्मी से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर इसे नकार दिया. लेकिन उनके कुछ करीबी दोस्तों का कहना है, "इस 'कहानी' में कोई सच्चाई नहीं है. ये बात सिर्फ और सिर्फ गॉसिप के अलावा कुछ भी नहीं है. शायद ये शो को प्रमोट करने का एक तरीका भी हो!"
रश्मी की तरफ से अपने पति एक्टर नंदीश संधू के खिलाफ तलाक भी दायर किया जा चुका है. जबकि पिछले दिनों रश्मी का नाम 'अधूरी हमारी कहानी' को-एक्टर लक्ष्य लखवानी के साथ भी जोड़ा गया था. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला को भी खतरों के खिलाड़ी के दौरान तनीशा मुखर्जी के साथ लिंक किया जा रहा था.