Arhaan Behll Unknown Facts: टीवी की दुनिया के बेहतरीन सितारों की बात हो और अरहान बहल का जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. 6 अगस्त 1984 के दिन राजस्थान के अजमेर में जन्मे अरहान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने विलेन के किरदार इस अंदाज में निभाए कि वह हीरो पर भी भारी पड़ गए. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अरहान की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
मन की आवाज प्रतिज्ञा से मिली शोहरत
बता दें कि अरहान बहल ने टीवी की दुनिया में पहला कदम सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा से रखा था. उन्होंने इस सीरियल में कृष्णा का किरदार निभाया था, जो बेहद झगड़ालू होता है. इस किरदार की मदद से अरहान ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली. खुद अरहान को भी इस सीरियल में अपना किरदार काफी ज्यादा पसंद था. बता दें कि जब तक यह सीरियल चला, तब तक अरहान की फैन फॉलोइंग बढ़ती रही.
ऐसा रहा अरहान का करियर
मन की आवाज प्रतिज्ञा के बाद अरहान कई रियलिटी शो में नजर आए. इनमें जरा नचके दिखा, कॉमेडी का महा मुकाबला, फियर फैक्टर आदि रियलिटी शो शामिल हैं. साल 2013 और 2014 के दौरान अरहान ने दो दिल बंधे एक डोरी से सीरियल में काम किया. इसमें उन्होंने रघु सहारिया का किरदार निभाया. वहीं, चक्रवर्ती अशोक सम्राट सीरियल में वह सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के किरदार में नजर आए. इसके अलावा अरहान ने रणभेरी, डर सबको लगता है, विष या अमृत: सितारा, ये जादू है जिन्न का, मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 और गुड़ से मीठा इश्क आदि सीरियल में भी काम किया है.
कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके अरहान
बता दें कि अपने अब तक के करियर में अरहान ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. साल 2011 के दौरान उन्होंने गोल्ड अवॉर्ड्स का गोल्ड डेब्यू मेल अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसी साल उन्होंने आईटीए अवॉर्ड का बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड भी जीता था. वहीं, साल 2013 के दौरान जी रिश्ते का फेवरेट बेटा (ज्यूरी अवॉर्ड) भी अरहान की झोली में ही आया था.