Khatron Ke Khiladi 13: अपने स्टंट से खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाएगा ‘कुमकुम भाग्य’ का ये एक्टर, कहा- 'जीतने के लिए तैयार हूं'
Arjit Taneja On KKK 13: ‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्टर अर्जित तनेजा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में अपने स्टंट से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. हाल ही में, शो में पार्ट लेने पर उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है.
Arjit Taneja On Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है, लेकिन पहले ही इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. शो कब शुरू हो रहा है, कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स दिखेंगे, ये जानने के लिए ऑडियंस भी बेकरार है. कई सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है. अब एक कंटेस्टेंट ने खुद ही KKK 13 में अपना नाम कंफर्म कर दिया है. ये एक्टर हैं ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) फेम अर्जित तनेजा (Arjit Taneja).
अर्जित तनेजा टीवी के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं, जो ‘कुमकुम भाग्य’ के अलावा ‘कलीरें’, ‘बहू बेगम’, ‘नथ- जेवर या जंजीर’, ‘जिंदगी की महक’ और ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. अब वह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) में नजर आएंगे. हाल ही में, एक्टर ने ईटाइम्स संग बातचीत में इस खबर की पुष्टि की है.
अर्जित तनेजा ने KKK 13 पर कही ये बात
केकेके 13 को जॉइन करने के लिए अर्जित काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा से थ्रिल पसंद है और मैं एक एडवेंचर लवर हूं. ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को जॉइन करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. यह शो सिर्फ फोबिया पर जीत हासिल करने के बारे में नहीं है, बल्कि यह खुद को और मेरी क्षमता को जानने के बारे में है. मैं चुनौती का सामना करने और जीतने के लिए एकदम तैयार हूं.”
View this post on Instagram
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंफर्म कंटेस्टेंट
KKK 13 की शूटिंग अर्जेंटीना में मई के आखिरी या फिर जून के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है. 17 जुलाई से शो के टेलीकास्ट होने की खबर है. शो में शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह जैसे सितारे कंफर्म कंटेस्टेंट्स हैं. खबरें हैं कि शिव ठाकरे सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में से एक हैं.