Arjun Bijlani Birthday Bash: टीवी के फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में अपना 41वां बर्थडे मनाया है. अपने इस खास दिन पर उन्होंने एक पार्टी भी होस्ट की. इस पार्टी में उनके कई दोस्तों ने शिरकत की, जिसकी एक तस्वीर एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो सबका ध्यान खींच रही है.
गर्ल गैंग संग अर्जुन ने मनाया अपना बर्थडे
दरअसल, अर्जुन बिजलानी ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वे उनकी वाइफ समेत गर्ल गैंग नजर आ रही हैं. फोटो में एक्टर इन सब खूबसूरत लड़कियों के बीच अकेले मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. फोटो में मोनी रॉय, निया शर्मा और सना खान, शनाया ईरानी, नेहा स्वामी और शगुन समेत उनकी कई फ्रेंड्स पोज देती दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने मजेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- मेरी लड़कियों बहुत-बहुत शुक्रिया...Epic Pic"
फोटो देख फैंस दे रहे अर्जुन को 'कृष्ण कन्हैया' का टेग
अब अकेले इन खूबसूरत लड़कियों में मस्ती करते अर्जुन को लेकर यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- "अर्जुन कृष्ण कन्हैया". एक और यूजर ने लिखा- "गोपियों के बीच में अपना कृष्णा". अन्य यूजर ने कमेंट किया- मुझे लगता है कि लड़कियों के ग्रुप में एक म्युच्य फ्रैंड अर्जुन बिजलानी है".
इन शोज में नजर आ चुके हैं अर्जुन बिजलानी
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अर्जुन बिजलानी ने अब तक कई हिट शोज में काम किया है. वे नागिन से लेकर इश्क में मरजावां तक में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा एक्टर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के विनर का खिताब भी जीत चुके हैं. अर्जुन एक्टिंग के साथ ही होस्टिंग में भी काफी माहिर हैं. उन्होंने झलक दिखला जा से लेकर स्पिल्टि्सविला तक को होस्ट किया है. इस वक्त अर्जुन इंडियाज गॉट टेलेंट 10 को होस्ट कर रहे हैं.