Bigg Boss OTT 2: 'नागिन' फेम Arjun Bijlani होंगे बिग बॉस ओटीटी के पहले कंटेस्टेंट, होस्ट को लेकर भी अटकलें खत्म
Bigg Boss OTT 2: ये शो वूट पर ऑनलाइन स्ट्रीम होता है.पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं.
Bigg Boss OTT 2 First Contestant: टीवी का सुपरहिट रियलिटी शो बिग-बॉस का ओटीटी वर्जन भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस शो का पहला सीजन लोगों को इतना पसंद आया कि अब दूसरे सीजन की शुरुआत हो गई है. पहले शो को निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया था. 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT Season 2) में के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है. ये कोई और नहीं टीवी के बेहद हैंडसम एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) हैं
मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि, अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को शो में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया है. हालांकि अभिनेता की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अगर ऐसा होता है तो अर्जुन शो के पहले कंटेस्टेंट होंगे. 'बिग बॉस ओटीटीट 2' के अर्जुन की फीस भी काफी जबरदस्त रहेगी. वह लगातार टीवी शोज होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में भी उनके भाग लेने की खबरें रही थीं. शो मेकर्स कई सालों से अर्जुन से संपर्क करते रहे हैं. देखते हैं इस बार अर्जुन अपनी रियल लाइफ फैंस के सामने लाना चाहेंगे या नहीं?
View this post on Instagram
टीवी के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी बिग-बॉस काफी पसंद किया गया था. मेकर्स का ये नया कांसेप्ट आम जनता और सोशल मीडिया स्टार्स को शो में लेकर पहुंचा था. ये शो वूट पर ऑनलाइन स्ट्रीम होता है. पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं. बिग बॉस ओटीटी के कुछ कंटेस्टेंट्स सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' में भी नजर आए थे.
View this post on Instagram
ओटीटी शो के होस्ट पर अटकलें भी खत्म हो गई हैं. खबर है कि शो के दूसरे सीजन को रणवीर सिंह होस्ट करेंगे. पावर हाउस रणवीर सिंह शो में होस्ट के रूप में जान डाल देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह को शो होस्ट करने के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जल्द ही वूट पर स्ट्रीमिंग होगा और शो के निर्माताओं ने शो के लिए मशहूर हस्तियों से बातचीत करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़े- गौरव खन्ना के साथ सेट के बाहर रोमांटिक हुईं Anupama स्टार रूपाली, वीडियो देख फैंस रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai Today Episode: आग की लपटों के बीच बेहोश होगी अक्षरा तो कैसे बचाएगा अभिमन्यु?