अर्जुन बिजलानी ने नेहा स्वामी के साथ किया पुनर्विवाह, अंकिता लोखंडे ने इस तरह किया दुल्हे राजा का स्वागत
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा स्वामी के साथ एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं. उनका ये पुनर्विवाह बहुत ही खास होने वाला है.
टीवी कपल्स स्पेशल रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) शुरू हो चुका है. इस शो में 10 सेलिब्रिटी जोड़ियां हिस्सा बनी हैं. शो में जो काफी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. शो में अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपनी पत्नी नेहा स्वामी (Neha Swami) के साथ हिस्सा लिया है. अर्जुन और नेहा शो में ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. इस हफ्ते शो में अर्जुन और नेहा एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं. उनकी ये शादी बहुत ही खास होने वाली है. अर्जुन और नेहा की शादी में स्मार्ट जोड़ी के कपल ही बाराती बनने वाले हैं. अर्जुन और नेहा के पुनर्विवाह का वीडियो सामने आया है.
स्मार्ट जोड़ी का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें दोनों स्टेज पर एक बार फिर शादी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अर्जुन नेहा की मांग में सिंदूर लगाते हैं और सात फेरे लेते हैं. वह कहते हैं कि ये जो वीडियो आप लोगों ने मुझे दिया है ये ही मेरी शादी का वीडियो होगा. क्योंकि सच बताऊं बाद में शादी का वीडियो गायब हो गया था.
View this post on Instagram
अंकिता ने किया बारात का स्वागत
अर्जुन की बात सुनने के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की कहते हैं कि आज इसकी बारात हम निकालते हैं. उसके बाद स्मार्ट जोड़ी के लोग स्टेज पर उनकी बारात लेकर आते हैं. अंकिता लोखंडे अर्जुन का स्वागत करती हैं. उसके बाद भाग्यश्री (Bhagyashree) नाक खींचने वाली रस्म अर्जुन के साथ करती हैं.
नेहा के दबाए पैर
अर्जुन और नेहा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें अर्जुन अपनी पत्नी नेहा के पैर दबाते हुए नजर आ रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अर्जुन पर्सनल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं. उन्होंने शो में अपनी और नेहा की लव स्टोरी सुनाई थी. अर्जुन ने बताया था कि वह नेहा को पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठे थे. उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.
ये भी पढ़ें: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने फैमिली प्लानिंग को लेकर किया खुलासा, बोले- कोई समय सीमा नहीं है
जानिए कौन हैं लक्ष्य लालवानी? जो करण जौहर की फिल्म से करने जा रहे हैं डेब्यू, टीवी से है पुराना नाता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)