FIFA World Cup 2022: अर्जुन बिजलानी ने सेलिब्रेट की अर्जेंटीना की जीत, फुटबॉल प्लेयर संग शादी को लेकर की ये पोस्ट
Arjun Bijlani On Marriage With Football Player: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के विनर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है और एक प्लेयर से शादी करने की इच्छा जाहिर की है.
![FIFA World Cup 2022: अर्जुन बिजलानी ने सेलिब्रेट की अर्जेंटीना की जीत, फुटबॉल प्लेयर संग शादी को लेकर की ये पोस्ट Arjun Bijlani says he is marrying with Lionel Messi as his Argentina team won in FIFA World Cup 2022 Finale FIFA World Cup 2022: अर्जुन बिजलानी ने सेलिब्रेट की अर्जेंटीना की जीत, फुटबॉल प्लेयर संग शादी को लेकर की ये पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/2fbda80c033b56eec745268f6cb043611671413186247454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arjun Bijlani On FIFA World Cup 2022 Winner: अर्जुन बिजलानी छोटे पर्दे के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा है. अर्जुन के चाहने वाले अच्छे से जानते हैं कि, उन्हें फुटबॉल से कितना प्यार है. हाल ही में, अर्जुन बिजलानी ने अपने फेवरेट प्लेयर की जीत पर एक पोस्ट शेयर किया और उस प्लेयर से शादी करने की इच्छा भी जाहिर की. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है.
दरअसल, बीते रविवार यानी 18 दिसंबर 2022 को कतर में फीफा वर्ल्ड कप का फिनाले (FIFA World Cup 2022 Finale) था. आखिरी मैच अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina Vs France FIFA World Cup 2022) के बीच हुआ, जिसमें अर्जेंटीना ने बाजी मारी और ट्रॉफी अपने नाम की. अर्जेंटीना टीम के कैप्टन लियोनेल मेसी (Lionel Messi) हैं. ऐसे में अर्जुन ने अर्जेंटीना की जीत पर मेसी के लिए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया.
इस प्लेयर से शादी कर रहे हैं अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी ने फीफा वर्ल्ड कप के फिनाले का लुत्फ उठाया और मेसी की टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “हम आपको प्यार करते हैं मेसी.” इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मेसी से शादी करने की बात कही. उन्होंने लिखा, “मैं तुमसे शादी कर रहा हूं मेसी.”
करण-तेजस्वी संग मसूरी में हैं अर्जुन
अर्जुन बिजलानी इन दिनों करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ मसूरी में हैं. तीनों की जुगलंबदी से उम्मीद लगाई जा रही है कि, वे किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं. अर्जुन ने एक पोस्ट भी इंस्टा हैंडल पर शेयर किया था, जिसमें उन्हें करण और तेजस्वी के साथ मस्ती करते हुए देखा गया था. वीडियो में तीनों फुल ऑन मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अब्दू का दिल तोड़ने के लिए अर्चना गौतम ने इन कंटेस्टेंट्स को बनाया विलेन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)