Arjun Bijlani New Look: टीवी के मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनका हर अंदाज फैंस के जहन में छा जाता है. पर्दे पर अर्जुन ने ऐसे-ऐसे किरदार निभाए हैं, जो बेहद पॉपुलर हुए हैं. आज एक्टर इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में, उन्होंने अपना एक ऐसा लुक शेयर किया है, जिसे देख आप ये मान जाएंगे कि अर्जुन हर किरदार को निभा सकते हैं.


अर्जुन बिजलानी ने लड़की के लुक में शेयर की फोटो


अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में अर्जुन बिजलानी को लड़की के लुक में देखा जा सकता है. वह व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लॉन्ड हेयर में नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने पिंक लिप्स के साथ ऐसा मेकअप भी लगाया है, जिसे देख कोई भी चकमा खा सकते हैं कि वह अर्जुन हैं या कोई लड़की. फोटो शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “कॉन्फिडेंस का मतलब ये नहीं कि वे मुझे पसंद नहीं करते हैं. कॉन्फिडेंस का मतलब है कि मैं ठीक हूं अगर वे पसंद नहीं करते हैं. वो चीजों जो हर किसी को पता होनी चाहिए.”






सेलिब्रिटीज ने उड़ाया मजाक


फोटो और कैप्शन के साथ अर्जुन बिजलानी ने अपनी वेब सीरीज ‘रूहानियत’ (Roohaniyat) और अपने किरदार सवीर राठौड़ के नाम को हैशटैग में लिखा है. इससे पता चलता है कि अर्जुन का ये लुक उनकी वेब सीरीज का है. खैर, वजह चाहे जो भी हो अर्जुन का ये लुक देख सेलिब्रिटीज अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. रश्मि देसाई ने कमेंट में लिखा, “सेनोरिटा तुम्हारा नाम क्या है सेनोरिटा.” ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह ने कमेंट किया, “उफ्फ तेरी अदा.” रति पांडे ने उनकी पहली फोटो को कातिलाना बताया है. इसके अलावा दृष्टि धामी से लेकर अरिजीत तनेजा तक सेलिब्रिटीज ने अपना रिएक्शन दिया है.





 


यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: मानसिक संतुलन खो रही है पाखी, बेटे विनायक को काबू में करने के लिए कह रही ब्रेनवॉश