एक्टर अर्जुन बिजलानी जल्द ही मुंबई पर हुए आतंकी हमले पर एक वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं. ये वेब सीरीज संदीप उन्नीथन की पुस्तक 'ब्लैक टॉर्नेडो: द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11' पर आधारित है. इस वेब सीरीज का नाम 'छब्बीस ग्यारह' रखा गया है. इस वेब सीरीज का हिस्सा बनने से अर्जुन बिजलानी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में अर्जुन एनएसजी कमांडो की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
सीरीज के बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा, "मैं जी के 'ऑपरेशन टेरर छब्बीस ग्यारह' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो, 26/11 के दौरान हुई कई घटनाओं ने मुझे झंझोड़ कर रख दिया था, जिनके बारे में मुझे अभी तक पता नहीं था. स्क्रिप्ट बेहद दिलचस्प है जिससे दर्शक निश्चित रूप से जुड़ा महसूस करेंगे. एक अभिनेता के रूप में, खुद को सुदृढ़ रखना महत्वपूर्ण है और मेरी भूमिका उल्लेखनीय और चुनौतीपूर्ण है."
बता दें कि इस वेब सीरीज का निर्देशन मैथ्यू लेटविलेर कर रहे हैं. इस सीरीज में "छब्बीस ग्यारह" से जुड़े कुछ अज्ञात तथ्यों को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा.
अर्जुन के अलावा इस सीरीज में विवेक दहिया, सिड मक्कार, तारा अलीशा बेरी, खालिदा जान, ज्योति गौबा, रोशनी सहोता, सुजैन बर्नर्ट, नरेन कुमार और जेसन शाह जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. कई बंधकों की जान बचाई थी और इस पूरे मिशन का नेतृत्व करने वाले वे एक सच्चे हीरो थे.
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में कुल आठ एपिसोड रखे जाएंगे. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में लंबे समय तक चले आतंकी घेराबंदी के दरमियान विभिन्न घटनाओं का वर्णन करने वाली सच्ची कहानी पर आधारित है.