अरमान मलिक और उनके भाई अमाल मलिक की जोड़ी ने वैसे तो बॉलीवुड को कई एक से बढ़कर एक कई सुपर हिट गाने दिए हैं. लेकिन अब ये दोनों भाई एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. असल में स्टार प्लस ने पिछले हफ्ते सिंगिंग रियालिटी शो 'द वॉइस इंडिया' को ऑन एयर कर दिया है. वहीं जी टीवी भी जल्द ही 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2019' को ऑन एयर करने वाला है.
अरमान मलिक जहां स्टार प्लस के शो 'द वॉइस इंडिया' में बतौर कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं अमाल मलिक भी जल्द ही 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2019' में जज के रोल में नजर आने वाले हैं. दोनों भाईयों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने शो को प्रमोट करते हुए एक साथ वीडियो भी शेयर किया है.
बता दें 'द वॉइस इंडिया' के पहले दो सीज़न & TV पर प्रसारित हुए थे और ये दोनों सीजन काफी लोकप्रिय भी रहे थे. इस बार इस शो को स्टार प्लस पर शिफ्ट कर दिया गया है. इस शो के तीसरे सीजन को हिट करवाने के लिए शो के निर्माता हर संभव कोशिश कर रहे हैं.'द वॉइस इंडिया' में कनिका कपूर, अरमान मलिक, अदनान सामी और गायिका हर्षदीप कौर भी मेंटर के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं दिग्गज संगीतकार और आस्कर विजेता ए.आर. रहमान शो में सुपर गुरु की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
Gossip Girls: एक साथ नजर आएंगे एक्स लवर्स दीपिका-रणबीर । देखिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें