(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खारिज हुई अरमान कोहली की ज़मानत याचिका, 26 जून तक रहेंगे न्यायिक हिरासत में
मुंबई: अभिनेता अरमान कोहली की ज़मानत याचिका को बुधवार मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की तरफ से खारिज कर दी गई. एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पर अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधवा को मारने का आरोप है, जमानत याचिका खारिज होने की वजह से अब उन्हें 26 जून तक न्यायिक हिरासत रहना होगा. अरमान कोहली पर आरोप है कि पैसे को लेकर हो रही बहस के बीच उन्होंने नीरु रंधावा के साथ मारपीट की और इतनी जोर से धक्का दिया कि नीरु के सिर पर गहरी चोट आ गई. इसके बाद नीरु को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. नीरु के सिर पर करीब टांके लगे.
नीरु ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए इस मामले की पूरी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पहले भी अरमान उनके साथ खूब गाली-गलौज़ और मारपीट करते रहे हैं. नीरू ने कहा कि अब इस घटना के बाद वो अरमान को न माफ करेंगी और न ही उनके पास वापस ही जाएंगी.
बता दें कि नीरु और अरमान साल 2015 से साथ में रह रहे थे. अरमान से कैसे मुलाकात हुए इस बारे में खुद नीरु ने बताया, ''मैं पहली बार प्रेम रतन धन पायो के दौरान उनसे मिली थी. उनकी स्टाइलिंग मैंने की. सेट पर मैं उनके साथ रही थी. उसके बाद उनके सारे इवेंट में हम साथ गए हैं लेकिन उन्होंने कभी औपचारिक तरीके से नहीं बताया कि मैं उनकी गर्लफ्रेंड हूं.''
क्या है पूरा मामला
नीरु ने एबीपी न्यूज़ से बताया, ''मैं उनकी प्रॉपर्टी को संभालती हूं. उनके गोवा के विला में एक बुंकिग थी. स्टाफ ने पेमेंट लिया था. स्टाफ ने बताया कि उसने 63 हजार ले लिया है. अरमान मेरे पास ही थे. उन्होंने पूछा कि स्टाफ के पास इतने पैसे क्यों छोड़ती हो. तो मैंने कहा कि उन्हें सैलरी भी देनी है और एक दो और पेमेंट करने ही हैं. 30 हजार सैलरी देनी है तो फिर तीस ही तो लेना है. जैसे उनकी आदत है वो थोड़े गुस्से में आ गए. गालियां देने लगे कि तुम काम सही नहीं कर रही हो तुम गोवा वाले विला को बेच दो मुझे टेंशन नहीं लेनी है. मैंने कहा कि मैं बाहर जाकर फोन करती हूं. कमरे से बाहर जा रही थी तो उन्होंने पीछे से टांग मारी. मैं सीढ़ियों पर गिरते-गिरते बची. मैंने उनसे कहा कि मुझे गालियां क्यों दे रहे. मुझे कुछ नहीं मिल रहा है. मैं तुम्हारा ही काम कर रही हूं. एक तो तुम्हें पैसे बनाकर दो और ऊपर से गालियां खाओ, मार खाओ. बोलते-बोलते मैं हॉल तक पहुंची. उसके बाद वो मेरे पीछे आया और मेरे बाल पकड़ लिए. कहने लगा कि क्या बोली तू? और मेरे बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया. मेरा सिर फट गया. काफी चोट लगी है. 15 टांके लगे हैं. उनके घर में सीसीटीवी है हर कोने है. अगर हटाया नहीं होगा तो सब रिकॉर्ड होगा.''
इससे पहले भी कई बार नीरु पर हाथ उठा चुके हैं अरमान नीरु ने बताया कि ये पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले कई बार अरमान उन पर हाथ उठा चुके हैं. उन्होंने बताया, ''जब आप किसी को प्यार करते हैं तो आप उनमें पूरी तरह इन्वॉल्व होते हैं. मैं उनके परिवार का ध्यान रखती थी. उनके भाई का ध्यान रखती थी. जब फैमिली के साथ बॉन्डिंग हो जाती है तो निकलना आसान नहीं होता. ऐसा कई बार हुआ है. मारपीट के बाद कई बार ऐसा हुआ है कि मैंने बैग पैक कर लिया वहां जाने के लिए. इसके बाद वो अपने पापा को बीच में लाता था. अब अगर कोई 90 साल आदमी आपसे आकर कहे कि मेरे बेटे को माफ कर दो. वो गुस्से वाला है. तोकोई क्या करे. मैं एक बार वहां से भाग भी गई थी. ये मेरे पीछे दुबई गया. मुझे मनाया और कहा कि शादी कर लेते हैं. वो सिर्फ बातें करता था और फिर निकल जाता था.'' क्या अरमान माफी मांगे तो आप माफ करके वापस उनके पास जाएंगी? इस सवाल पर नीरु ने कहा, ''अब मैं कभी दोबारा नहीं जाऊंगी. मैंने पब्लिकली इसीलिए सारी बातें की है ताकि मैं उससे बाहर निकल सकूं. बाकी महिलाओं से यही कहना चाहूंगी कि ऐसे इंसान के साथ रहने से अच्छा है कि आप सिंगल रहें.''
कौन हैं अभिनेता अरमान कोहली?
अरमान कोहली मल्टीस्टारर फिल्म बनाने वाले निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे हैं. साल 1992 में फिल्म ‘विरोधी’ से अरमान ने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. साल 1992 से 2003 के बीच दस से ज्यादा फिल्मों में काम किया. साल 2002 में आई 'जानी दुश्मन' फिल्म से अरमान कोहली को पहचान मिली थी. अरमान कोहली बिग बॉस सीजन सात में भी हिस्सा ले चुके हैं. आखिरी बार वह साल 2015 में सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में विलेन की भूमिका में दिखे थे.