डिलीवरी के लिए अचानक हॉस्पिटल गईं Armaan Malik की पत्नी Payal Malik, कभी भी बन सकती हैं मां!
Armaan Malik First Wife Rush To Hospital: अरमान मलिक की पहली पत्नी किसी भी समय मां बन सकती हैं, ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अरमान अपनी पत्नी को सीसेक्शन के लिए अस्पताल लाए हैं
Armaan Malik First Wife In Hospital: फेमस यू-ट्यूबर अरमान मलिक के घर में एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक अपने ट्विन्स बच्चों को कभी भी जन्म दे सकती हैं. ऐसे में पायल मलिक तो जल्दी में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अरमान मलिक ने अपने फैंस को इस बारे में ताजा जानकारी दी है. उन्होंनो अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी पहली पत्नी को लेकर दिल छूले ने वाली बातें लिखी हैं.
अरमान मलिक ने शेयर कीं दो तस्वीरें, फैंस को दी खबर
अरमान ने पत्नी पायल संग अपनी दो तस्वीरों को शेयर कर लिखा- 'इन्हें अस्पताल ले जा रहा हूं, फाइनल कॉल, अपनी फिंगर्स क्रॉस कर लो.' बता दें, पहली पत्नी पायल मलिक से अरमान मलिक को एक बेटा चिरायु है.
View this post on Instagram
इससे पहले अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने भी अप्रैल महीने में अपना पहला बेबी डिलिवर किया है. अरमान और कृतिका को बेटे हुआ है. अरमान और कृतिका ने अपने बेबी बॉय का नाम जैद मलिक रखा है. वहीं अब पायल जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं.
फैंस खबर पाकर बेहद खुश, कर रहे पायल की सलामती की दुआ
बता दें, अरमान ने अपने की डिलीवरी के बारे में फैंस को जानकारी दी, वहीं फैंस भी अरमान के इस पोस्ट से बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर अरमान पायल के फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
अरमान के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. ऐसे में फैंस दुआ कर रहे हैं कि इस बार उनके घर में चांद सी बेटी आए. एक यूजर ने लिखा- 'रब करे एक बेटी ते जरूर होवे', तो एक यूजर ने कहा- माता रानी खुद जन्म लेंगी. एक यूजर ने लिखा- अरमान मलिक का लक है. एक यूजर ने लिखा- रब करे दोनों बच्चे और पायल तीनों ठीक रहें.