ड्यू डेट से पहले उठा Armaan Malik की पहली पत्नी को तेज दर्द, क्या ‘सौतन’ कृतिका से पहले जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी पायल?
Armaan Malik Wives Payal-Kritika Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक के हाल ही में पेट में तेज दर्द हो गया, जिसके बाद उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक बहुत परेशान हो गईं.
Armaan Malik Wives Payal-Kritika Malik Delivery: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही तीन बच्चों को इस दुनिया में जन्म देने वाले हैं. पायल मलिक दो जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी, जबकि कृतिका मलिक एक बेबी को. पायल और कृतिका अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में देखा गया कि पायल को पेट में बहुत तेज दर्द हुआ, जिससे उनकी डिलीवरी कृतिका से पहले होने के कयास लगने लगे.
पायल की बिगड़ी तबीयत
दरअसल, लेटेस्ट व्लॉग में पायल और कृतिका अपना रूटीन चेकअप कराने हॉस्पिटल गए. दोनों की मेडिकल रिपोर्ट्स ठीक आईं, सिर्फ पायल में हीमोग्लोबिन कम था. कृतिका की भी डेट से पहले डिलीवरी करने के लिए डॉक्टर ने कहा था, लेकिन रिपोर्ट्स ठीक आने के बाद उनकी डिलीवरी भी टल गई है, ताकि बेबी और ग्रो कर ले. हॉस्पिटल से वापस आने के बाद कृतिका तो ठीक थीं, लेकिन पायल की हालत बिगड़ गई.
कृतिका से पहले होगी पायल की डिलीवरी!
पायल मलिक के पेट में राइट साइट में तेज दर्द उठ गया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं. वह रोने लगीं, तब अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका ने डॉक्टर से बात की और उन्होंने हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा. हालांकि, थोड़ी देर बाद उनका दर्द कम हो गया और हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ी. कृतिका ने बताया कि नौवें महीने में प्रॉब्लम्स बढ़ रही हैं. पायल ने बताया कि आठवें महीने में ही उनका बेबी बंप नीचे खिसक गया है और भारीपन की वजह से उनके पैरों में भी सूजन हो गई है. पायल ने कहा कि लग रहा है कि उनकी डिलीवरी कृतिका से पहले हो जाएगी.
बता दें कि कृतिका मलिक का इन दिनों नौवां महीना चल रहा है, जबकि पायल का आठवां. पायल का एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु है. अरमान की फैमिली जल्द ही चार से सात होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Trolled: ऐसे कपड़े पहन नमाज अदा करती दिखीं राखी सावंत, लोगों का फूटा गुस्सा, बुरी तरह हुईं ट्रोल