Arman Malik First Wife Payal: यू-ट्यूबर अरमान मलिक के घर में फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. उनकी पहली पत्नी पायल लगातार पेन से जूझ रही हैं. ऐसे में एक बार फिर से उन्हें हॉस्पिटल चेकअप के लिए ले जाया गया. इस बार पायल कृतिका के साथ हॉस्पिटल आईं. कृतिका ने बताया कि उनकी डिलीवरी के बाद उनके टांकों के नीचे सूजन आ गई है. जिसकी वजह से वे भी डॉक्टर के पास आई हैं. ऐसे में पायल और कृतिका दोनों जब डॉक्टर्स के पास पहुंचीं तो पायल का चेकअप शुरू किया गया जहां पता चला कि उनकी पल्स रेट काफी बढ़ी हुई हैं और उनका बीपी भी बढ़ा हुआ है जो कि नहीं होना चाहिए.


पायल ने अपनी हेल्थ को लेकर फैंस को किया अपडेट


पायल ने बताया-'एक तो मेरा एलएफटी (Liver function tests) होगा, क्योंकि मेरी बॉडी में बहुत ईचिंग है, दूसरा मेरी पल्स रेट बहुत बढ़ी हुई हैं, जो नहीं होनी चाहिए. वहीं मेरा बीपी भी बढ़ा हुआ है.' इस दौरान अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने कहा- 'हम लोग भी बार-बार हॉस्पिटल आ कर परेशान हो गए हैं. पायल की एलएफटी की रिपोर्ट्स कल आएंगी, अगर उसकी रिपोर्ट्स में गड़बड़ आती है तो हम लोग डिलीवरी करवाएंगे.अगर उसकी रिपोर्ट्स नॉर्मल आती है तो जितना वक्त  रुकना चाहिए हम उतना डिलीवरी के लिए रुकेंगे.प्रीटर्म बेबी को भी नर्सरी में रहना पड़ेगा. इसलिए हम कह रहे हैं कि पायल तू स्ट्रेस मत ले बस खाना खाने के लिए उठ, वरना उठ ही मत.'



पायल को प्री-टर्म बेबी होने के चांसेस!


पायल ने बताया कि उन्हें 8 महीने पूरे होने में अभी 4 दिन बाकी हैं. ऐसे में पायल की डॉक्टर ने कहा- 'प्रीटर्म बच्चे जब मदर से फीड नहीं कर पाते तो उन्हें निकाल निकाल कर दूध पिलाना पड़ता है, नर्सरी में रखना पड़ता हैं. उन्हें जॉन्डिस का खतरा बढ़ जाता है. डायजेस्ट करने में दिक्कत आती है. कई बारी बच्चे को मेजर दिक्कत जो आती है वो सांस लेने की. ऐसे में हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी तरह पायल अपने टर्म में पहुंच जाए. वैसे पायल ब्रेव हैं और हल्की फुल्की पेन्स के लिए वे ज्यादा चिंता नहीं कर रही हैं. अपना ख्याल अच्छे से रख रही हैं.' बेबी अपने समय पर हो इसके लिए अरमान और पायल ने अपने फैंस से उनके लिए दुआ करने के लिए कहा है.


ये भी पढ़ें : KKBKKJ: किसी का भाई किसी की जान में इस एक्ट्रेस की परफॉरमेंस की हो रही तारीफ, ट्विटर पर मिल रहे धमाकेदार कमेंट्स