Armaan Malik ने दो नहीं बल्कि की हैं तीन शादियां, यूट्यूबर की दोनों पत्नियों पायल और कृतिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Armaan Malik: अरमान मलिक के तीन शादी करने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. वहीं अब यूट्यूबर की दोनों पत्नियों ने उनकी तीसरी शादी का सच बताया है.
![Armaan Malik ने दो नहीं बल्कि की हैं तीन शादियां, यूट्यूबर की दोनों पत्नियों पायल और कृतिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा Armaan Malik has done three marriages both the wives of Youtuber Payal And Kritika Malik revealed in new vlog Armaan Malik ने दो नहीं बल्कि की हैं तीन शादियां, यूट्यूबर की दोनों पत्नियों पायल और कृतिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/0542abaa067a1161f72be9c7d9ab03db1687254459389209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Armaan Malik Three Marriage: यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वे अपनी दो पत्नियों पायल और कृतिका को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. मलिक फैमिली अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में पहले से एक बेटे की मां पायल ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. वहीं अरमान की दूसरी पत्नी भी एक बेटे जैद की मां बनी थी.
इन सबके बीच अरमान मलिक से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है कि उन्होंने दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं. इस बात का खुलासा खुद यूट्यूबर की दोनों पत्नियों ने किया है.
अरमान ने की हैं तीन शादियां
अरमान मलिक के दो नहीं तीन शादी करने की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वहीं इस खबर का सच खुद अरमान की दोनों पत्नियों पायल और कृतिका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है. दरअसल पायल और कृतिका लेटेस्ट व्लॉग में काफी गुस्से में नजर आ रही है. इस दौरान पायल कहती हैं कि कुछ लोग हमारी फैमिली में फूट डालो और राज करो की नीति फॉलो कर रहे हैं. हमारे ही लोग हम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसके बाद पायल कहती हैं कि हम आपको ये बता देते हैं कि अरमान जी ने तीन शादियां की हैं.
अरमान की पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी
पायल कहती हैं कि अरमान मलिक की पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी. हालांकि उनकी ये शादी नहीं चली और वे अलग हो गए थे. तलाक के केस में जो कुछ हमारे पास था हमने दे दिया था. वहां सब मामला क्लियर है. कल अगर अरमान और मेरी नहीं बनती है तो हो सकता है हम भी अलग हो जाएं. बाद में कृतिका भी कहती हैं कि वे भी अगर अरमान से नहीं बनेगी तो तलाक लेकर अलग हो जाएंगी.
अरमान की पहली पत्नी से हैं दो बच्चे
इसके बाद पायल कहती है कि जिंदगी को मजबूरी के रिश्ते से नहीं चलाया जा सकता है. हमारे व्लॉग हर कोई देखता है वो भी देखती ही होंगी. कोई परेशानी होगी तो वो खुद आ जाएंगी. तुम कौन होते हो सवाल करने वाले. बता दें कि अरमान की पहली पत्नी का नाम सुमित्रा है और उनसे यूट्यूबर के दो बच्चे भी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)