Armaan Malik Kritika Malik Baby Face Reveal: जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) के घर में कुछ दिन पहले ही एक नन्हे मेहमान का स्वागत हुआ. उनकी दूसरी वाइफ कृतिका मलिक (Kritika Malik) पहली बार मां बनीं और उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. अब अरमान ने आखिरकार अपने बच्चे का चेहरा दिखाया है.


अरमान ने रिवील किया बेटे का चेहरा


अरमान मलिक ने सात दिन बाद अपने न्यू बॉर्न बेबी जैद (Armaan Malik Son Zaid) का चेहरा दिखा दिया है. उन्होंने एक लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बच्चे को दिखाया. अरमान और कृतिका अपने लाडले को लेकर हॉस्पिटल गए, जहां उनके बच्चे का क्यूट फोटोशूट हुआ. अरमान और कृतिका का बेबी जैद के बहुत सारे फोटोशूट हुए. वह सभी लुक में बहुत ही क्यूट लग रहे थे. फिर अरमान और कृतिका बेबी को लेकर घर आए, जहां पायल की गोद में जैद सोते हुए नजर आए.



बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर छिड़ा था विवाद


अरमान मलिक ने अपने बेटे का नाम जैद रखा, जिसके बाद लोग काफी नाराज हुए. बेबी का मुस्लिम नाम रखना लोगों को रास नहीं आया, जिसके बाद अरमान और उनकी फैमिली को बहुत ट्रोल किया गया. बता दें कि अरमान मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखते हैं, जबकि उनकी दोनों पत्नियां हिंदू परिवार से हैं. अरमान और पायल का एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु है.


अरमान की पहली पत्नी भी हैं प्रेग्नेंट


अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उनकी पायल से 2011 में हुई थी और दूसरी कृतिका से 2018 में हुई थी. पायल और कृतिका की प्रेग्नेंसी में सिर्फ एक महीने का फर्क था. कृतिका की डिलीवरी के बाद अब पायल भी जल्द ही बच्चे को जन्म देंगी. 3 हफ्ते के बाद उनकी डिलीवरी डेट है. हालांकि, तबीयत बिगड़ने के बाद पायल ने कहा था कि शायद 3 हफ्ते से पहले ही उनकी डिलीवरी हो सकती है. वह दो जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी.


यह भी पढ़ें- Ramayan: ‘रावण’ की लंका ढहाने वाले ‘विभीषण’ की रियल लाइफ रही बेहद दर्दभरी, इस वजह से कर लिया था सुसाइड