Payal-Kritika Malik Children Unwell: अरमान मलिक की पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक का एक और व्लॉग सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बच्चों को बुखार हो गया है. तूबा और अयान का बुखार 100 को पार चला गया जिससे दोनों माएं थोड़ा घबरा गई थीं. हालांकि बाद में पायल ने खुद कहा कि बच्चों को वैक्सिन लगी है, जिसकी वजह से बच्चों को बुखार आया है और ऐसे में बुखार आना अच्छा माना जाता है.


यूजर ने किया कमेंट, पायल ने दिया करारा जवाब


वीडियो में पायल ने अपना और बच्चों का दिनचर्या भी बताया कि उन्हें इन दिनों पता ही नहीं चलता कि कब समय निकल जाता है. ऐसे में पायल और कृतिका दोनों काम और बच्चों की देखरेख ही करती रह जाती हैं. इस दौरान पायल ने अपने फोन को पकड़ते हुए कहा कि एक कमेंट आया है जो मैं पढ़कर सुनाती हूं और रिप्लाई करती हूं. उन्होंने पढ़ा- 'जैसी करनी वैसी भरनी, जो गलत तुमने किया है उसकी सजा तुम्हें इसी जन्म में मिलेगी.'



पायल ने जताई सहमत, कही ये बात


इस पर पायल ने इस कमेंट का जवाब देते हुए कहा- हंसिका जी आप बिलकुल भी फिक्र मत कीजिए, अगर मैंने, पायल ने या अरमान जी ने कुछ भी गलत किया है तो हमें पता है कि हमें सजा मिलेगी. आपने बिलकुल सही बात बोली जैसी करनी  वैसी भरनी. जो इंसान जैसा करता है इसी जन्म में भुगतता है. भगवान के पास जाने से पहले ना आपने जो पाप किए होते हैं उसको आपको भुगतना होता है. तो आप बिलकुल भी टेंशन मत लीजिए और अपने बारे में सोचिए. अगर आप किसी के साथ गलत करोगे तो आप पर भी यही लागू होगा.


ये भी पढ़ें : कार के पीछे सीट के बीच छुपकर साड़ी पहनती थीं Dipika Chikhlia, रामायण में सीता बनने के लिए ऐसे स्ट्रगल करती थीं एक्ट्रेस