Armaan Malik Kritika Malik Baby Under Observation: जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने एक बेटे को जन्म दिया है. पूरा मलिक परिवार नन्हे मेहमान को देखने के लिए बेताब है, लेकिन अभी तक डॉक्टर्स ने उन्हें उनका बेबी नहीं दिया है. बच्चे को 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा है. लेटेस्ट व्लॉग में अरमान की पहली पत्नी पायल बच्चे के लिए परेशान दिखीं.
अरमान मलिक-कृतिका बने माता-पिता
कृतिका मलिक 6 अप्रैल 2023 को पहली बार मां बनीं. उन्होंने एक बेटे का स्वागत किया, जिसका अभी तक चेहरा नहीं दिखाया गया है. बच्चे को जन्म के बाद से ही डॉक्टरों के निगरानी में रखा गया है. इसकी वजह कृतिका की नॉर्मल डिलीवरी न होना है. डॉक्टर अभी बेबी के हेल्थ पर नजर बनाए हुए हैं. लेटेस्ट व्लॉग में पायल बताती दिखीं कि बेबी के ठीक होने के बावजूद डॉक्टर्स न्यू बॉर्न बेबी नहीं दे रहे हैं.
हॉस्पिटल से नहीं मिल रहा कृतिका का बेबी
लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया गया कि पायल मलिक कृतिका से मिलने हॉस्पिटल गईं और वह बार-बार बेबी से मिलने की जिद्द कर रही थीं. पायल का कहना है कि, डॉक्टर्स अभी बच्चे को नहीं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी बेबी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि बेबी तो बिल्कुल ठीक है, फिर उन्हें बच्चे को देने में इतनी देरी क्यों हो रही है? चिरायु को तो तुरंत दे दिया गया था.
किस पर गया है बेबी?
अरमान मलिक ने अपने न्यू बॉर्न बेबी का अभी चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन न्यू मम्मी कृतिका का कहना है कि उनके बच्चे की आंखें मम्मी पर गई हैं. वह डिलीवरी के दौरान होश में थीं और उन्हें अपने बच्चे को देखा और उसे छुआ भी. फिलहाल, कृतिका बिल्कुल ठीक हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वह 8 अप्रैल 2023 तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगी.
पायल मलिक भी हैं प्रेग्नेंट
अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक भी जल्द ही दो जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी. अरमान मलिक अब चार-चार बच्चों के पिता बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें- GHKKPM Spoiler Alert: विराट के सिर पर मंडरा रहा मौत का साया, 'गुम है' शो में आया नया मोड़