Armaan Malik की पहली बीवी पायल ने ‘सौतन’ का दुखाया दिल! कही ऐसी बात कि रो पड़ी कृतिका
Payal Kritika Video: यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को अपनी सौतन की एक बात इतनी बुरी लगी कि वह कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगीं. देखें उनका वीडियो.
![Armaan Malik की पहली बीवी पायल ने ‘सौतन’ का दुखाया दिल! कही ऐसी बात कि रो पड़ी कृतिका Armaan Malik Second Wife Kritika Malik Cried Because of his First Wife Payal Malik Watch Video Armaan Malik की पहली बीवी पायल ने ‘सौतन’ का दुखाया दिल! कही ऐसी बात कि रो पड़ी कृतिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/edb44054db1687527a2736203cce34921681727427318454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Armaan Malik Wives Payal Kritika Video: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी विवाद तो कभी उनकी दोनों पत्नियों की प्रेग्नेंसी, अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनकी दोनों पत्नियां कृतिका व पायल किसी न किसी वजह से हेडलाइंस में छाए रहते हैं. लोगों को उनके बारे में जानना अच्छा भी लगता है. व्लॉग्स के जरिए वह भी अपनी जिंदगी के अपडेट्स देते रहते हैं. लेटेस्ट व्लॉग में कृतिका मलिक (Kritika Malik) रोती हुई दिखाई दीं.
लेटेस्ट व्लॉग में अरमान अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे थे. पायल मलिक अपनी डिलीवरी के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि उन्हें लग रहा है कि एक लड़का और लड़की होगी. इतने में कृतिका कहती हैं कि उन्हें भी वह मोमेंट एंजॉय करना है. वह पायल की डिलीवरी होते हुए देखना चाहती हैं और उसे एंजॉय करना चाहती हैं. हालांकि, अरमान मलिक प्रैंक करते हैं कि वह हॉस्पिटल नहीं जा सकती हैं.
इस वजह से खूब रोईं कृतिका
अरमान कहते हैं कि न्यू मम्मी को 45 दिन से पहले घर से बाहर नहीं निकलने देते हैं. फिर पायल भी यही बात कहती हैं कि अभी वह बाहर नहीं जा सकती हैं, क्योंकि बेबी बहुत छोटा है. इस बात से कृतिका दुखी हो जाती हैं और रोने लगती हैं. वह कहती हैं कि उन्हें भी जाना है. वह जोर से रोने लगती हैं, फिर पायल उनकी मां को बुलाती हैं चुप कराने के लिए और उनकी मां भी रोने लगती हैं. बाद में पायल कहती हैं कि वह मजाक कर रही थीं. वह तो पहले वहां मौजूद रहेंगी.
पायल देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म
पायल मलिक जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी. उनकी डिलीवरी कुछ ही दिनों में होने वाली है. कुछ दिन पहले ही कृतिका मलिक ने भी एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम जैद है.
यह भी पढ़ें- Prince Narula के कॉन्सर्ट में आखिर क्यों हुआ था भयंकर बवाल? एक्टर ने बताई एक-एक बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)