Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika फिर से हुईं प्रेग्नेंट, पायल मलिक का हुआ ये हाल
Kritika Malik Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक फैंस के साथ अपनी हर एक अपडेट शेयर करते हैं. हाल ही में नए व्लॉग में उन्होंने बताया कि उनकी दूसरी वाइफ कृतिका मलिक एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं.
![Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika फिर से हुईं प्रेग्नेंट, पायल मलिक का हुआ ये हाल armaan malik second wife Kritika malik pregnant second time payal malik reacted Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika फिर से हुईं प्रेग्नेंट, पायल मलिक का हुआ ये हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/268b8d1955b6c2bb522cd266ce835f471694349543727618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Armaan Malik Second Wife Kritika Malik: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पायल और कृतिका कुछ दिन पहले ही तीन बच्चों की मां बनी हैं. अब लेटेस्ट व्लॉग में पता चला है कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका एक बार फिर से प्रेग्नेंट हो गई हैं. एक बार फिर से अरमान मलिक के घर पर किलकारियां गूंजने वाली हैं.
कृतिका मलिक फिर से हुईं प्रेग्नेंट
कृतिका मलिक ने व्लॉग में सबसे पहले फैंस को ये गुड न्यूज बताई है. इसके बाद कृतिका अरमान मलिक के पास जाती हैं और बोलती है कि वह फिर से मां बनने वाली हैं. इस बात पर अरमान काफी खुश नजर आते हैं. कृतिका की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां तक उनके घर के हर किसी शख्स को यकीन नहीं हो पा रहा है कि क्या सच में कृतिका इतनी जल्दी दोबारा प्रेग्नेंट हो गई हैं.
पायल इस बात से हो गई नाराज
अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल मलिक को जैसे ही कृतिका ने इस खुशखबरी को शेयर किया पायल को भी यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर अरमान ने जब कहा कि सच में ही कृतिका दोबारा प्रेग्नेंट तब जाकर पायल को यकीन हुआ और फिर भी पायल खुशी से डांस करने लगीं. व्लॉग में आगे पायल कृतिका से इस बात से नाराजगी जाहिर करती है कि सबसे पहले उसने मुझे क्यों नही बताया फिर कृतिका बोलती है कि वह वॉशरुम में थी इस वजह से वह उनको सबसे पहले नहीं बता सकीं.
बता दें कि अरमान मलिक के इस वक्त चार बच्चे हैं, इनमें पायल के तीन और कृतिका का एक बच्चा है. ऐसे में अब कृतिका अपने दूसरे बच्चे के लिए पूरी तरह से तैयार है. दूसरी पत्नी से अरमान मलिक ने साल 2018 में शादी की थी. यूट्यूबर अरमान मलिक काफी पॉपुलर हैं, सोशल मीडिया पर उनके लाखों में फैंस हैं. अरमान के हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का Kaun Banega Crorepati शो होस्ट करना जया बच्चन को नहीं था पसंद, वजह थी ये चीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)