अरमान मलिक के परिवार को लगी बुरी नजर! पायल मलिक के बाद अब कृतिका का बेटा पहुंचा डॉक्टर के पास
Armaan Malik Video: यूट्यूबर अरमान मलिक का एक लेटेस्ट व्लॉग सामने आया है, जिसमें कृतिका मलिक अपने बेटे जैद को डॉक्टर के पास ले गईं और फिर घर आकर उसकी नजर भी उतारी.
Armaan Malik Family: जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक किसी न किसी वजह से हेडलाइंस में छाए रहते हैं. हाल ही में, उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) की डिलीवरी हुई है. दूसरी पत्नी कृतिका को एक बेटा हुआ, वहीं पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. हालांकि, खुशी के साथ-साथ अरमान मलिक के परिवार पर मुसीबत भी आई. डिलीवरी के बाद पायल को हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया था. अब फिर से कृतिका के बेटे की तबीयत बिगड़ गई.
अरमान मलिक का लेटेस्ट व्लॉग
दरअसल, हुआ यूं कि कृतिका मलिक के बेटे जैद के सोते समय सीने में गड़गड़ाहट की आवाज आ रही थी. पायल ने इस चीज को नोटिस किया और डॉक्टर के पास ले गईं. डॉक्टर ने दवा वगैरह दिया और उन्हें बेटे पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा, क्योंकि अगर उनके बेटे जैद को ऐसी आवाज के साथ सांस भी फूलती है तो उसे निमोनिया होने का डर है. फिर कृतिका दवा लेकर घर आ जाती हैं. फिर जैद की नजर उतारी जाती है. अरमान मलिक ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “पूरे घर को लगी नजर.”
पायल मलिक थीं एडमिट
अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल मलिक ने एक बेटा और बेटी को जन्म दिया था. डिलीवरी के बाद जब वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं और घर आईं, तो उन्हें मुंह से खून निकल रहा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था. चेकअप के बाद पता चला कि उनके लंग्स में इनफेक्शन हो गया. फिर पायल को एडमिट कर लिया गया था. इस वजह से उनका पूरा परिवार काफी परेशान था. अपने बेटे चीकू के बर्थडे के मौके पर वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई थीं.
बता दें कि अरमान मलिक के कई यूट्यूब चैनल हैं. उनके सभी चैनल्स पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.
यह भी पढ़ें- Shilpa Shinde पर ‘मैडम सर’ फेम Gulki Joshi ने कसा तंज! बोलीं- 'लोग खुद को बचाने के लिए दूसरों को दोष देते हैं'