Armaan Malik की वाइफ के मुंह से निकला खून, तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती हुईं Payal, कुछ दिन पहले हुई थी डिलीवरी
Armaan Malik Wife Payal Hospitalised: यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. उनके मुंह से खून भी निकला, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
![Armaan Malik की वाइफ के मुंह से निकला खून, तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती हुईं Payal, कुछ दिन पहले हुई थी डिलीवरी Armaan Malik Wife Payal Malik Hospitalised After bleeding from her mouth watch video here Armaan Malik की वाइफ के मुंह से निकला खून, तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती हुईं Payal, कुछ दिन पहले हुई थी डिलीवरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/2cdee833290a0dee9491a5ff32881d1c1683090336861454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Armaan Malik Wife Payal Hospitalised: यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटा और बेटी को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद से ही पायल की तबीयत ठीक नहीं थी. उनके बेटे अयान को भी पीलिया हो गया था. अब पायल की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
पायल के मुंह से निकला खून
अरमान मलिक व्लॉग्स के जरिए अपनी फैमिली से जुड़े सभी अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. लेटेस्ट व्लॉग में अरमान ने एक बुरी खबर फैंस के साथ शेयर की. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले पायल की तबीयत बहुत खराब होती है. वह रोने भी लगती है. अरमान के पूछने पर वह कहती हैं कि उन्हें पूरे शरीर में बहुत दर्द है. अरमान उन्हें कृतिका मलिक (Kritika Malik) के साथ हॉस्पिटल जाने के लिए कहते हैं.
हॉस्पिटल में एडमिट हुईं पायल
फिर पायल की घर में ही ड्रिप लगती है. बाद में पायल को कफ में खून आता है, जिसके बाद पूरा परिवार घबरा जाता है. पायल भी फूट-फूटकर रोने लगती है. पायल को डर सताने लगता है कि कहीं उसे कुछ हो न जाए. हालांकि. अरमान उन्हें हिम्मत देते हैं और अस्पताल लेकर जाते हैं. हॉस्पिटल में पता चलता है कि पायल के बीपी लो है. इसके बाद पायल का CT स्कैन भी हुआ.
पायल को हुई ये बीमारी
रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टर ने कहा कि पायल के लंग्स में थोड़ा इनफेक्शन आया है. पायल को कई दिनों से खांसी आ रही है और ब्लड भी आया है, जिसकी वजह से उन्हें एडमिट कराना पड़ेगा. पहले डॉक्टर उन्हें दवाइयों से ठीक करेंगे और अगर इससे ब्लड रुक जाता है तो वह उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर देंगे. डॉक्टर का कहना है कि अगर पायल की हालत नहीं सुधरी तो दिक्कत बढ़ जाएगी. अरमान ने बताया कि पायल की हालत क्रिटिकल है. पायल भी इससे काफी डरी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Dipika On Trolls: कपड़ों और रील्स के लिए हो रहीं ट्रोलिंग पर फूटा ‘रामायण’ की सीता का गुस्सा, कर दी बोलती बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)