Armaan Malik की बीवियों की उड़ी रातों की नींद, इस शख्स की गैर-मौजूदगी से परेशान हुईं पायल-कृतिका
Armaan Malik Wives Payal-Kritika: यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक की रातों की नींद उड़ गई है. लेटेस्ट व्लॉग में देखा गया कि दोनों की हालत कितनी खराब है.
Armaan Malik Wives Payal-Kritika Video: यूट्यूब की दुनिया में जाना-माना नाम बन चुके अरमान मलिक और उनकी फैमिली सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं. उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) भी फेमस व्लॉगर्स हैं, जो अपनी जिंदगी से जुड़ी सारी अपडेट्स व्यूअर्स को देती रहती हैं. इन दिनों पायल और कृतिका की हालत बहुत खराब है. जानें क्यों.
पायल-कृतिका की उड़ी नींदे
अरमान मलिक की दोनों पत्नियां कुछ दिन पहले ही मां बनी हैं. अरमान की पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, जिसका नाम अयान और तूबा है. अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक भी पहली बार मां बनीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जैद है. दोनों की अपने बच्चों की वजह से रातों की नींद उड़ गई है.
पायल-कृतिका एक-दूसरे का दे रही हैं साथ
अरमान मलिक के लेटेस्ट व्लॉग में पायल और कृतिका ने बताया कि वह रात को सो नहीं पा रही हैं. तीनों बच्चों ने उन्हें परेशान कर दिया है. ऊपर से उनकी नैनी भी नहीं आ रही है, जिसकी वजह से पायल और कृतिका को ही अपने बच्चों को संभालना पड़ता है. इस वजह से दोनों सो भी नहीं पाती हैं. आधी रात को एक-दूसरे का सहारे बच्चे को छोड़कर नींद लेती हैं. पायल और कृतिका साथ में मिलकर अपने तीनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं.
अरमान ने की हैं दो शादियां
अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. 2011 में वह पायल के साथ शादी के बंधन में बंधे, फिर उन्होंने 2018 में कृतिका से शादी की थी. सौतन होने के बावजूद पायल और कृतिका के बीच बेशुमार प्यार है. पायल और कृतिका एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख में खड़ी रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Anupama: मैटरनिटी ब्रेक के दौरान रुपाली गांगुली को 'अनुपमा' शो हुआ था ऑफर, एक फैसले ने बदल दी दुनिया