Armaan Malik की दोनों पत्नियों ने पैदा होते ही खो दिए तीनों बच्चे? पायल और कृतिका ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी
Armaan Malik Wives On Fake News: यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों पायल और कृतिका मलिक ने अपने होने वाले बेबी पर फैलाए जा रहे फेक न्यूज पर गुस्सा निकाला है.
![Armaan Malik की दोनों पत्नियों ने पैदा होते ही खो दिए तीनों बच्चे? पायल और कृतिका ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी Armaan Malik Wives Payal and Kritika Malik reacted on fake news about their to be kids Armaan Malik की दोनों पत्नियों ने पैदा होते ही खो दिए तीनों बच्चे? पायल और कृतिका ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/bb5db89fb6a7169e2d77732ff2d574821677749778745454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Armaan Malik Wive Payal-Kritika On Fake News: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. इस वक्त वह और उनकी दोनों पत्नियां एक अच्छे फेज से गुजर रही हैं, क्योंकि जल्द ही उनके घर में तीन नन्हे मेहमान आने वाले हैं. एक तरफ जहां अरमान और उनकी दोनों पत्नियां अपने घर में आने वाले बच्चों का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) के जुड़वा बच्चे पैदा होते ही मर गए. अब इन खबरों पर उन्होंने गुस्सा निकाला है.
फेक न्यूज पर फूटा पायल का गुस्सा
पायल और कृतिका ने इस तरह की फेक न्यूज पर गुस्सा निकाला है. लेटेस्ट व्लॉग में इस फेक न्यूज पर पायल ने कहा, “आप लोगों के पास इतना टाइम है कि कुछ भी बकवास लिख देते हो. सिर्फ और सिर्फ व्यूज के लिए. ताकि दो पैसे आ जाएंगे, लेकिन आपको इसके लिए गालियां भी पड़ रही हैं.” पायल ने ये भी बताया कि कृतिका मलिक के बेबी को लेकर भी फेक न्यूज चल रही है कि डिलीवरी के बाद उन्होंने भी अपना बेबी खो दिया.
मिसकैरेज पर छलका कृतिका का दर्द
कृतिका मलिक पर चल रही फेक न्यूज पर पायल ने बताया कि ये क्लिप पिछले साल हैदराबाद की है. उस वक्त कृतिका 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं और वाटर लीकेज की वजह से उनका मिसकैरेज हो गया था. कृतिका ने ये भी कहा कि लोग उनके पास कॉल कर रहे हैं और इन खबरों के बारे में पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये न्यूज उन्हें प्रभावित कर रही हैं. कृतिका ने पायल के बारे में कहा कि एक साथ दो-दो बच्चों को जन्म देना आसान नहीं होता है. पायल ट्विन बेबी को जन्म देने वाली हैं. उनके ऊपर वैसे ही बहुत प्रेशर है और ऊपर से ऐसी खबरें सुनकर वह मेंटली प्रेशराइज होता है.
पायल-कृतिका ने की ये गुजारिश
पायल ने फेक न्यूज बनाने वालों से गुजारिश की कि वे ऐसी न्यूज न बनाएं, क्योंकि इससे उन्हें दुख पहुंचता है. उन्होंने कहा, “मैं जिस दौर से गुजर रही हूं, हर पल मुझे ऐसा लगता है कि कोई दिक्कत न हो जाए. कल रात को भी मैं साढ़े तीन बजे हॉस्पिटल गई हूं, क्योंकि मेरे पेट के राइट साइड में दर्द हो रहा था. फिर वहां जाकर मैं अपने बच्चों की हार्टबीट सुनकर आई हूं.” कृतिका ने भी फेक न्यूज न फैलाने की गुजारिश की.
यह भी पढ़ें- Ex बॉयफ्रेंड Varun Sood के ‘बेवफाई’ वाले जवाब पर भड़कीं Divya Agarwal, कहा- ‘मेरी सगाई हो चुकी है...’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)