Armaan Malik Kids Videos: जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) कुछ दिन पहले ही चार-चार बच्चों के पिता बने हैं. हाल ही में, अरमान की दोनों पत्नियों पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने तीन बच्चों को जन्म दिया. एक लेटेस्ट व्लॉग में पायल और कृतिका ने कहा कि उनके बच्चों को नजर लग गई है. जानें क्यों.


अरमान मलिक की तरह उनकी दोनों पत्नियां कृतिका और पायल अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए शेयर करते रहते हैं. अरमान मलिक के लेटेस्ट व्लॉग में पायल और कृतिका ने बताया कि उनके बच्चों को नजर लग गई है. कृतिका का कहना है कि पायल के बेटे अयान की तबीयत काफी खराब हो गई है.


कृतिका-पायल के बच्चों की तबीयत खराब


कृतिका ने बताया कि डायपर और पाउडर की वजह से अयान को रैशेज हो गए हैं. पायल ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें उनके बच्चों को पाउडर लगाने से मना किया था. पाउडर की वजह से अयान की स्किन निकल रही है. इस वजह से पायल काफी परेशान हैं. अयान के रोने की वजह से पायल भी रोने लगी थी. अयान के अलावा जैद के नेक पर भी कट पड़ गई है. अरमान के लेटेस्ट व्लॉग के टाइटल में लिखा है, “मेरे बच्चों को किसकी नजर लग गई?”



कृतिका-पायल ने तीन बच्चों को दिया था जन्म


अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक का पहले से ही एक बेटा है, जिसका नाम चिरायु है. वहीं कुछ दिन पहले IVF के जरिए उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. उन्हें एक बेटी हुई और एक बेटा, जिनका नाम तूबा और अयान है. वहीं, पायल से पहले अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका की भी डिलीवरी हुई थी, जो तीन बार मिसकैरेज का दर्द झेलने के बाद पहली बार मां बनी थीं. उनके बेटे का नाम जैद है.


यह भी पढ़ें- Asit Modi Controversy: सेक्सुअल हैरेसमेंट से लेकर सैलरी न देने के आरोप तक, इन विवादों में फंस चुके हैं TMKOC के प्रोड्यूसर