Payal-Kritika Malik Vlogs: पायल और कृतिका ने अपने लुक के साथ ये क्या कर लिया, बच्चों का डर से हुआ बुरा हाल
Payal Kritika Malik: कृतिका और पायल अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में दोनों ने अपना बार्बी डॉल लुक दिखाया हैं. जिसे देखकर उनके बच्चे डर गए हैं.
![Payal-Kritika Malik Vlogs: पायल और कृतिका ने अपने लुक के साथ ये क्या कर लिया, बच्चों का डर से हुआ बुरा हाल armaan malik wives payal kritika malik Vlogs reveals Barbies look Payal-Kritika Malik Vlogs: पायल और कृतिका ने अपने लुक के साथ ये क्या कर लिया, बच्चों का डर से हुआ बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/2d2a1cbdbecd3038282144dfbe3841be1692963237923618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Armaan Malik Wives Vlogs: अरमान मलिक की तरह उनकी दोनों पत्नियां कृतिका और पायल अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में पायल और कृतिका ने अपना बार्बी डॉल लुक दिखाया हैं. व्लॉग के शुरुआत में कृतिका मलिक ने सबसे पहले अपना लुक दिखाया हैं. इसमें उन्होंने पर्पल कलर की बेहद प्यारी ड्रेस कैरी की थीं.
पायल और कृतिका मलिक बनीं बार्बी वुमन
कृतिका मलिक ने पर्पल ड्रेस के साथ गले में नेकलेस भी पहना हुआ था. इसके बाद वह बताती हैं कि बच्चों की वजह से तैयार होने के समय नहीं मिल पाता है इसीलिए मैं और पायल रात के 11 बजे बार्बी बने हैं. कृतिका बोलती हैं कि मैं बन गई हूं बार्बी वुमन क्योंकि अब वह एक वुमन हैं ना कि गर्ल... इसके बाद व्लॉग में पायल मलिक की एंट्री होती हैं जिसमें वह डार्क ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लगती हैं.
बिना मेकअप के पायल को पहचानना हुआ मुश्किल
पायल मलिक बताती हैं कि हमने अपनी 2019 की पुरानी ड्रेस पहनी हैं और हमने मेकअप के साथ-साथ बालों में भी नया एक्सपेरिमेंट किया है. इसके बाद पायल मलिक कहती हैं कि मै अभी थोड़ी मोटी लग रही हूं लेकिन कोई बात नहीं धीरे-धीरे हम अपना वजन कम कर लेंगे. व्लॉग में आगे पायल मलिक बिना मेकअप के दिख जाती हैं उन्हें देखकर कृतिका भी डर जाती हैं.
पायल मलिक का लुक देखकर डर गई तूबा
कृतिका बोलती हैं कि बिना मेकअप के पहचान में नहीं आ रही हैं. इसके बाद पायल मलिक अपनी बेटी तूबा को गोदी में खिलाती रहती हैं तो तूबा भी पायल को देखकर तेज-तेज से रोने लग जाती हैं. पायल फिर जल्दी से तूबा को चुप कराती हैं लेकिन वह चुप नहीं होती हैं.
बता दें कि हाल ही में, यूट्यूबर अरमान मलिक कुछ दिन पहले ही चार-चार बच्चों के पिता बने हैं. अरमान की दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक ने तीन बच्चों को जन्म दिया. पायल ने IVF के जरिए दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया हैं. उनकी बेटी का नाम तूबा और बेटे का नाम अयान है. वहीं अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने भी तीन बार मिसकैरेज का दर्द झेलने के बाद बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम जैद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)