जब Arshi Khan ने किया था पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने का दावा, मच गई थी खलबली
Arshi Khan Shahid Afridi Controversy: इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में आईं अर्शी खान एक समय में शाहिद अफीरीदी के साथ रिलेशन और प्रेग्नेंट होने की बात कह चुकी हैं.
Arshi Khan Shahid Afridi Relation: टीवी अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ से चर्चाओं में आईं अर्शी खान (Arshi Khan) इन दिनों अपनी शादी की खबर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने बताया है कि वो जल्द ही एक बिजनेसमैन के साथ शादी रचाने जा रही हैं. हालांकि उन्होंने उस बिजनेसमैन के नाम का खुलासा नहीं किया है. अब वो किससे शादी करती हैं ये तो आने वाले समय में ही मालूम पड़ेगा. इसी बीच आज हमको एक पुराना किस्सा बताने जा रहे हैं, जब उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahi Afridi) के साथ रिलेशन में होने का दावा किया था.
किया था मां बनने के दावा
अर्शी खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्हें अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए जाना जाता है. वहीं साल 2015 में उन दिनों उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने शाहिद अफरीदी के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था. उन्होंने खुद को अफरीदी की प्रेमिका बताया था. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए ऐसा भी कहा था कि उन्होंने शाहिद के साथ संबंधन बनाए हैं और इसके लिए उन्हें भारतीय मीडिया की अनुमति की जरुरत नहीं है, ये उनकी पर्सनल लाइफ है.
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया था कि वो शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने वाली हैं. अर्शी के ऐसा कहने के बाद हर तरफ खलबली मच गई थी. हालांकि फिर बाद में उन्होंने खुद ही अपने इस दावे को गलत बताया था और कहा था कि उन्होंने ये बातें सिर्फ मजाक में कही थी.
परिवार की भी इज्जत उछाल चुकी हैं
अर्शी के नाम इस तरह के कई विवाद जुड़े हैं. वहीं जब वो ‘बिग बॉस’ में नजर आई थीं तो उन्होंने अपने परिवार की भी इज्जत उछालने का काम किया था. उन्होंने ऐसा कहा था कि उनके दादा ने 18 शादियां की थीं और उनके 12 बच्चे थे. हालांकि अर्शी के परिवार ने ऐसा कहा था कि वो पब्लिसिटी के लिए ये सब बोल रही हैं. बहरहाल, अब अर्शी ने शादी करने की बात कही है, ऐसे में देखना होगा कि वो शादी करती हैं या फिर ये भी एक पब्लिसिटी स्टंट होता है.
यह भी पढ़ें-
Arshi Khan Wedding: बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड के साथ निकाह करेंगी अर्शी खान, बताया कब बनेंगी दुल्हन