रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. लेकिन वीकेंड का वार एपिसोड से पहले बिग बॉस 11 की पॉपुलर कंटेस्टेंट अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्शी खान ने सीजन 12 की वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.


दरअसल, कुछ दिनों पहले अर्शी खान ने सोशल मीडिया पर एलान किया था कि वह जल्द ही बिग बॉस 12 के घर में आने वाली हैं. लेकिन फिर घर में बिग बॉस मराठी की विजेता मेघा और टीवी अभिनेता रोहित सुचांती की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. अब इन्हीं वाइल्ड कार्ड एंट्रीज पर खुलासे करते हुए अर्शी खान ने दावा किया है कि वह बिग बॉस के घर में पहले जाने वाली थी, लेकिन आखिर वक्त में मेकर्स ने उनकी जगह मेघा को घर में भेज दिया.


बिग बॉस ने नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स को दिया आखिरी मौका, घर में होगा जोरदार हंगामा


इतना ही नहीं अर्शी खान का कहना है कि बिग बॉस 10 के पॉपुलर कंटेस्टेंट मनु पंजाबी को भी घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलना तय हो गया था. लेकिन उनको भी मेकर्स ने आखिरी वक्त में रोहित के साथ बदल दिया.





वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में बात करते हुए अर्शी खान ने कहा है कि मेघा अच्छा खेल रहे हैं, पर रोहित को शो में कहीं दिखाई ही नहीं दे रहा है. द खबरी को दिए इंटरव्यू में अर्शी खान का कहना है कि श्रीसंत भले ही शो में कितना भी गुस्सा कर रहे हों पर जनता सबसे ज्यादा उन्हें ही पसंद कर रही है.