बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान का विवादों से गहरा नाता है. कभी अपने बोल्ड फोटोशूट तो कभी अपने बयानों के लेकर अर्शी हर दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. अर्शी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. और फैन्स के साथ अफनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में अर्शी का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में वो कोरोना वायरस को लेकर बात कर रही हैं और उन्होंने पीएम मोदी से भी एक खास अपील की है.
मैं कोरोना का दर्द झेल चुकी हूं – अर्शी
अर्शी ने वीडियो में कहती है कि, हमारे देश के जो डेली वर्कर है उनको कोरोना वायरस की वजह से बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. मैं भी कोरोना को झेल चुकी हूं. मैं जानती हूं कि ये कितना तकलीफ भरा है. मेरा टेस्ट निगेटिव आ गया है लेकिन बॉडी बहुत कमजोर हो गई है. कोरोना कोई सर्दी जुकाम नहीं है प्लीज इसे सीरियस लें.
पीएम मोदी से की अर्शी ने अपील
अर्शी ने आगे कहा कि, कोरोना के लिए जिम्मेदार पूरी तरह से चाइना है और मैं दिल से चाहती हूं कि दुनिया का कोई भी देश चाइना को इस चीज के लिए कभी माफ ना करें. और मैं तो ये कहती हूं कि इसकी वजह से जो लोग बीमार है या मर गए है उसके लिए चाइना के प्रधानमंत्री को भुगतान करना चाहिए. उस देश ने कई देशों और परिवार को बर्बाद कर दिया है. वीडियो के आखिर में अर्शी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि, मोदी जी प्लीज, अच्छी सुविधा मुहैया करवाएं तोकि लोगों को इससे लड़ने में मदद मिले.
बता दें कि अर्शी को आखिरी बार बिग बॉस के सीजन 14 में देखा गया था. पिछले कई दिनों से वो कोरोना संक्रमित होने के कारण अपने घर में ही क्वारंटीन थी. और कुछ वक्त पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें-
जब शाहरुख खान के साथ थिरके थे तमिल स्टार विजय के कदम, दर्शक हो गए थे 'पागल'