जब से टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 शो जीता है तब उनके ऊपर कई सलाव उठ रहे हैं. सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों तक में इस बात की चर्चा होती नजर आती नजर आती है कि क्या श्रीसंत बिग बॉस 12 के खिताब के लिए दीपिका से ज्यादा काबिल नहीं थे! टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने भी खुल कर दीपिका के विनर बनने का विरोध किया है. कई श्रीसंत के फैंस को यह लगता है कि बिग बॉस 12 का सीजन पूरी तरह से फिक्स था. शिल्पा की तरह बिग बॉस 11 की एक और कंटेस्टेंट दीपिका के विनर होने पर सवाल उठाए हैं.


जी हां, बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट अर्शी खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शो जीतने के दीपिका कक्कड़ डिजर्व नहीं करती हैं.


इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''बिग बॉस 12 में दीपिका कभी भी एक कंटेस्टेंट के तौर पर पसंद नहीं आईं. उनके अलावा शो में कई कंटेस्टेंट्स हैं जो शो में अच्छे थे. रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और श्रीसंत जिन्होंने शो में काफी अच्छा खेला. हमारे सीजन की तरह जैसे शिल्पा शिंदे शो जीतने के लिए काफी डिजर्विंग थी, इस साल कई कंटेस्टेंट ऐसे थे जिनकी तुलना दीपिका से करें, तो वे शो को जीतने के लिए काफी अहम थे. इसलिए मेरे लिए लिहाज से ट्रॉफी को अपने पास रखना गलत हैं, जब आपकी ऑडियंस आपकी जीत से खुश न हो.''


बीते दिनों जब दीपिका से शिल्पा के कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि शिल्पा इस बारे में क्यों बात कर रही हैं मुझे बुरा लग रहा है लेकिन यह ठीक है यह उनकी राय है और हर कोई अपनी राय देने का हकदार हैं.''