जी हां, हम बात कर रहे हैं 'आवाम की फेवरेट' अर्शी खान की. पिछले सीजन में अपनी आदाओं से फैंस का दिल जीतने वाली अर्शी खान बिग बॉस 12 के घर में आने वाली है. अर्शी खान ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 12 के घर में आने की जानकारी दी है. अर्शी खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है ''बिग बॉस 12 में ट्विस्ट बहुत जल्दी आएगा और आवाम खुश हो जाएगी.''
बिग बॉस 12: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स, वाइल्ड कार्ड ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले हैंडल की मानें तो अर्शी खान इस हफ्ते बिग बॉस के घर में एक नई टास्क लेकर आ रही हैं. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब पिछले सीजन का कोई कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में आ रहा है.
इससे पहले सीजन की शुरुआत में ही शिल्पा शिंदे बिग बॉस 12 के घर में आई थी. उसके बाद हिना खान और हितेन तेजवानी भी घरवालों के एक टास्क लेकर बिग बॉस 12 के घर में आ चुकी हैं. बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी घरवालों का हकीकत का आईना दिखाया था.