Aarti Singh and Deepak Chauhan: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी करके अपनी नई लाइफ में कदम रख चुकी हैं. कपल ने अपनी शादी मंदिर में बेहद सादगी के साथ की थी. एक्ट्रेस का हल्दी-मेहंदी से लेकर वरमाला तक हर एक लुक काफी चर्चा में रहा. कुछ समय पहले आरती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने पति के साथ लड़ाई करती हुई नजर आ रही है.
पति संग लड़ाई की खबरों को देख आगबबूला हुईं आरती
इस वीडियो को देखने के बाद हर तरफ ये अफवाह फैल गई थी कि आरती सिंह अपने पति दीपक पर आगबबूला हो रही हैं. वीडियो में आरती दीपक चौहान के एक घंटा लेट होने से उनपर गुस्सा होती हुई नजर आ रही थी. आरती सिंह वीडियो में बोलती नजर आ रही थी कि, 'तूने बोला था कि मैं 4:30 बजे तक आउंगा', फिर दीपक ने कहा कि, 'एक घंटा ही तो लेट हुआ हूं', इसपर आरती कहती हैं कि, 'एक घंटा बहुत होता है और मेरा शॉपिंग करने के अलावा मेरा बहुत सारा काम रुक गया है. अब दिमाग खराब मत कर, थप्पड़ पड़ेगा.'
वीडियो में आरती आगे बोलती हैं कि, 'तेरी वजह से मेरा जिम भी स्किप हो गया. घर पर बैठा कर रखा है, कहीं की भी नहीं रहीं मैं.', इसके बाद जब दीपक कहते हैं कि अब मुझे क्या करना होगा तो आरती कहती हैं, 'लात पड़ेगी तूझे.' आरती सिंह और दीपक चौहान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब आरती ने इस वीडियो पर अपनी सफाई दी है.
'आप लोगों को जिम्मेदार होना चाहिए'
आरती सिंह ने दीपक चौहान के साथ अपनी शादी में प्रॉब्लम होने की खबरें छापने के लिए मीडिया पोर्टल को फटकार लगाई. आरती ने स्टोरी लगाते हुए लिखा- 'e24official मुझे लगता है कि आप अभी भी जाने जाते हैं, कम से कम आप लोगों को जिम्मेदार होना चाहिए और लिखने के लिए कुछ भी नहीं लिखना चाहिए. उन न्यूज़ चैनलों में से मत बनिए जो कहीं नहीं हैं और बकवास लिखते हैं. मैं अपने गुरुजी को फॉलो करती हूं और उनकी बातें पोस्ट करती रहती हूं. भगवान के लिए थोड़ा जिम्मेदार बनो.'
बता दें कि आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी 25 अप्रैल को मुंबई में हुई थी. जिसमें उनकी फैमिली और दोस्तों के अलावा ग्लैमर वर्ल्ड के कई सितारों ने भी हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें: जब अकेलेपन से परेशान हो गई थीं 'छोटी सरदारनी', करना पड़ा था डिप्रेशन का सामना, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया दर्द