Arti Singh Video: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने बीते दिनों दीपक चौहान से शादी की थी. शादी के बाद अब एक्ट्रेस पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस दौरान उनका सतह साथ उनके भाई और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी दे रहे हैं. बीते कई दिनों से लगातार आरती सिंह सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रही हैं.


हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पति दीपक के साथ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके अलावा दीपक, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी नजर आ रही हैं. वीडियो में कश्मीरा और कृष्णा के दोनों बच्चे भी देखने को मिल रहे हैं.


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हाल ही में आरती सिंह ने पोस्ट किया है. वहीं एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि, ''हँसी प्यार खुशी...शानदार जन्मदिन समारोह.'' इसके आगे आरती ने ढेर सारी हार्ट इमोजी भी लगाई है. बता दें कि 30 मई को कृष्णा का जन्मदिन था. इस दौरान सभी ने साथ मिलकर जमकर मस्ती की.


पूल में पति के कंधे पर बैठीं आरती 






वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपने पति और परिवार के साथ आरती सिंह बेहद खुश दिख रही हैं. भाई का जन्मदिन उन्होंने खास तरीके से मनाया है. कृष्णा के जन्मदिन के मौके पर आरती, कश्मीरा और दीपक सब एक साथ मौजूद थे. इस दौरान सभी ने मिलकर कृष्णा के जन्मदिन को बेहद यादगार बना दिया.


वीडियो में देखा जा सकता है कि अंधेरी रात में पूल में सभी जमकर मस्ती कर रहे हैं. आरती अपने पति के कंधे पर बैठी हुई नजर आईं. इस दौरान मस्तीभरे अंदाज में दीपक ने आरती को कंधे पर बैठाकर वापस पूल में गिरा भी दिया. इस वीडियो में कई पलों की झलक एक साथ देखी जा सकती है.


आरती-दीपक ने की थी अरेंज मैरिज






आरती सिंह और दीपक चौहान ने अरेंज मैरिज की थी. लेकिन शुरुआत में आरती दीपक को पसंद नहीं करती थी. लेकिन जब दीपक अपना घर बदलकर आरती के पड़ोस में रहने लगे थे तो इस बात ने आरती को काफी इम्प्रेस किया था. इसके बाद आरती का दिल भी दीपक पर आ गया था. 


शादी को हुआ एक महीना


बता दें कि जहां आरती टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं तो वहीं दीपक चौहान बिजनेमैन हैं. आरती और दीपक ने 25 अप्रैल को शादी की थी. बहन आरती की शादी में कृष्णा ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी. यह शादी काफी धूमधाम से हुई थी जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे. 


यह भी पढ़ें: स्टेज पर एक साथ झूमे रणवीर-अनन्या, जाह्नवी ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को खिलाया खाना! देखें अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग की इनसाइड झलकियां