Arti Singh Wedding: शादी के बाद आरती सिंह की पहली तस्वीर आई सामने, लाल जोड़े में सोलह श्रृंगार किए लगीं बला की खूबसूरत
Arti Singh Wedding: आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई है. शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे. अब पहली फोटो सामने आ गई है.
![Arti Singh Wedding: शादी के बाद आरती सिंह की पहली तस्वीर आई सामने, लाल जोड़े में सोलह श्रृंगार किए लगीं बला की खूबसूरत arti singh deepak chauhan wedding first photo actress bridal entry distributed sweets to media govinda entry Arti Singh Wedding: शादी के बाद आरती सिंह की पहली तस्वीर आई सामने, लाल जोड़े में सोलह श्रृंगार किए लगीं बला की खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/62c860ca6b970469bb4b0e402d6219221714104770921355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arti Singh Wedding First Photo: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने दीपक चौहान से 25 अप्रैल को इस्कॉन टैंपल में शादी की है. आरती और दीपक की शादी बहुत धूमधाम से हुई है जिसमें फैमिली से लेकर सेलेब्स तक हर कोई शामिल हुआ था. हर किसी को आरती को दुल्हन के जोड़े में देखने का इंतजार था. अब वो इंतजार खत्म हो चुका है. आरती की दुल्हन के जोड़े में तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
आरती सिंह लाल जोड़े में बेहद दुल्हन लग रही थीं. आरती को देखने के बाद हर कोई कह रहा है कि दुल्हन हो तो ऐसी. उन्होंने अपने लुक को हैवी ज्वैलरी से कंप्लीट किया था. हर कोई आरती के लुक की तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
View this post on Instagram
ऐसी थी आरती की एंट्री
आरती सिंह की ब्राइडल एंट्री बहुत ही स्पेशल थी. आरती थोड़ी नर्वस थीं. एंट्री के दौरान कृष्णा ने अपनी छोटी बहन का हाथ पकड़ा हुआ था. वो हाथ पकड़कर आरती को दीपक के पास ले गए थे. वहीं आरती की एंट्री के टाइम उनकी भाभी कश्मीरा शाह इमोशनल हो गई थीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शादी के बाद बांटी मिठाई
आरती ने शादी के बाद मीडिया को दीपक के साथ बाहर आकर मिठाई बांटी थी. सभी ने आरती और दीपक को शादी की मुबारकबाद दी. जिसके बाद दोनों बेहद खुश थे और दोनों ने पोज भी दिए. दोनों की फोटोज वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
गोविंदा ने बढ़ाई शादी की शान
आरती सिंह की शादी में उनके मामा गोविंदा के आने की किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन गोविंदा ने शादी में शामिल होकर हर किसी को चौंका दिया था. भांजी आरतीको आशीर्वाद देने के लिए गोविंदा आए थे. गोविंदा के आने से कृष्ण और कश्मीरा दोनों ही बहुत खुश थे.
View this post on Instagram
इन सितारों ने की शिरकत
आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी में कई सेलेब्स पहुंचे थे. इसमें प्रियंका चाहर-अंकित गुप्ता, शेफाली शाह, पारस छाबड़ा, शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी बाऊ, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर समेत कई कलाकार शामिल हुए थे. जिनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: ननद आरती सिंह की शादी में कश्मीरा शाह ने छूए गोविंदा के पैर, कहा- 'उन्होंने मेरे बच्चों को ब्लेस किया'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)