हनीमून पर पति संग रोमांटिक हुईं आरती सिंह, एफिल टावर के सामने दीपक चौहान पर लुटाया प्यार, देखें फोटोज
Arti Singh Honeymoon: हनीमून पर जहां आरती सिंह अपने हर एक स्पेशल मोमेंट की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ आरती अपने पति की भी खास फोटोज लेती हुई नजर आ रही हैं.

Arti Singh Photos: बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी करने वाली आरती सिंह अपनी शादीशुदा लाइफ को भरपूर एंजॉय कर रही हैं. अपने नए घर में परिवार के साथ समय बिताने के बाद एक्ट्रेस अपने हनीमून पर निकल गई हैं. आरती और दीपक पेरिस के लिए रवाना हुए, जहां ये कपल अपना बेस्ट टाइम स्पेंड कर रहा है. आरती फैंस के साथ अपने हनीमून से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.
हनीमून पर पति संग रोमांटिक हुईं आरती सिंह
'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एफिल टॉवर की झलक दिखाते हुए कई फोटोज शेयर की. इसमें दीपक आरती सिंह को किस कर रहे हैं. आरती सिंह अपने पति दीपक चौहान के साथ पेरिस में अपना हनीमून एंजॉय कर रही हैं. इससे पहले आरती सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह शुरू में अपनी शादी के बाद घर बसाने के लिए समय निकालना चाहती थीं. अब आरती सिंह ने 12 दिन के हनीमून के लिए पेरिस और उसके बाद ग्रीस जाने का फैसला किया है.
View this post on Instagram
हनीमून पर जहां आरती सिंह अपने हर एक स्पेशल मोमेंट की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ आरती अपने पति की भी खास फोटोज लेती हुई नजर आ रही हैं. आरती के इस प्यार को देखते हुए दीपक ने कहा कि- 'आजतक मेरे किसी ने इतने प्यार से फोटो नहीं ली'. पति संग हनीमून पर पेरिस गईं एक्ट्रेस खूब घूम रही है और काफी मस्ती भी कर रही हैं.
25 अप्रैल को दीपक से रचाई थी आरती ने शादी
बता दें कि आरती इस समय अपनी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस लगातार अपनी शादी के बाद कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. आरती सिंह ने पूरे रीति रिवाजों के साथ दीपक चौहान संग 25 अप्रैल को शादी रचाई थी. आरती ने अपनी शादी को काफी ग्रैंड अंदाज में किया , जिसमें उनकी फैमिली के साथ ही उनके दोस्त यार भी शामिल हुए थे. अपनी शादी में आरती बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं.
मामा गोविंदा हुए थे शादी में शामिल
आरती सिंह की शादी में कई पॉपुलर टीवी स्टार्स के अलावा फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थी. खासतौर पर आरती के मामा यानी गोविंदा ने इस शादी में आकर काफी सुर्खियां बटोरी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

