सिद्धार्थ शुक्ला संग डेटिंग की खबरो पर पहली बार बोली आरती- "मुझे शादी करनी है, बच्चे पैदा करने है"
Bigg Boss 13: शो में एंट्री से पहले जब लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला और आरती का नाम आया तो इन्हें लेकर डेटिंह की खबरें आई. उन दिनों खबरे आई कि सिद्धार्थ शुक्ला और आरती एक दूसरे को डेट कर चुके हैं.
Bigg Boss 13: रियलिटी शो के इस सीजन में सभी कंटेस्टेंट काफी अच्छी प्लानिंग के साथ अपना-अपना गेम खेल रहे हैं. जहां घर में सभी एक दूसरे के काफी क्लोज रहते हैं तो वहीं टास्क में अपनी टीम का भी बखूबी साथ निभाते हैं. अब इस शो में आरती सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पहली बार खुलकर बात की है. दरअसल शो में एंट्री से पहले जब लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला और आरती का नाम आया तो इन्हें लेकर डेटिंग की खबरें आई. उन दिनों खबरे आई कि सिद्धार्थ शुक्ला और आरती एक दूसरे को डेट कर चुके हैं.
पहले जहां सिद्धार्थ और आरती दोनों ने ही इन खबरो पर चुप्पी साधी रही वहीं अब हाल ही में दोवोलीना से बात करते हुए आरती ने इन खबरों के लेकर अपना नजरिया पेश किया. देवोलीना से बात करते हुए आरती ने कहा, "यहां आने से पहले ऐसे कई खबरें छपी थीं कि मैं सिद्धार्थ को डेट कर रही थी. तो ऐसे आर्टिकल देखकर मैं घबरा गई थी क्योंकि मुझे शादी करनी है. इन फालतू की चीजों में फंस नहीं सकती."
देवोनी आरती के बारे में ये बात जानकर हैरान रह गई. देवोलीना ने कहा है कि उन्हें ऐसे किसी भी आर्टिकल के बारे में जानकारी नहीं हैं.
इसके आगे आरती ने कहा, "मेरा पूरा फोकस है कि अलगे साल मुझे हर हाल में शादी करनी है और बच्चे पैदा करने हैं. मैं करियर ओरियेंडेट नहीं हूं. इस आर्किकल के बारे में जानने के बाद मुझे कृष्णा ने बोला तेरा है? मैंने बोला नहीं. वो बोले मैं जानता हूं? मैने कहा हां. अपनी मम्मी जानती हैं? मैने बोला हां. फिर उन्होंने कहा भाड़ में गया ना यार. नहीं है तो नहीं है अब तू देख ना मैं शुरुआत में कटी थी थोड़ी सी सिड (सिद्धार्थ शुक्ला) के साथ क्योंकि मैं थोड़ी घबराई हुई थी. लेकिन फिर मुझे लगा कि वो फेयर है."
ऐसे में जगजाहिर हो गया कि आरती ने साफ कर दिया है कि उनका और सिद्धार्थ का कभी कोई रिलेशन नहीं रहा और ऐसी सारी खबरे महज अफवाहे थी. गेम की बात करें तो इन दिनों शो में सिद्धार्थ और आरती की बॉन्डिंग काफी अच्छी बन गई हैं.