Arti Singh shares Romantic Video: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनकी शादी हुई जिसकी धूम सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिली. आरती सिंह की शादी की पूरी जिम्मेदारी उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने संभाली और उसे पूरी भी की. आरती ने अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान से शादी की और अब उनके साथ मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.


आरती सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दीपक चौहान ने उन्हें बिल्कुल फिल्मी डेट ऑर्गनाइज करके दी है. इसका वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया और कैप्शन में उनके लिए कुछ प्यारी बातें भी लिखी हैं.


आरती सिंह ने लुटाया पति पर प्यार


आरती सिंह ने दीपक चौहान को टैग करते हुए वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो इतना रोमांटिक है कि आपको भी अपने प्यार की याद आ जाएगी. एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'थैंक्यू मुझे इतना प्यार देने के लिए और मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए.'






ये वीडियो एक रिजॉर्ट का है जहां एक पूरा एरिया रोमांटिक थीम पर सजाया गया है. बैकग्राउंड में रोमांटिक गाने बज रहे हैं और आरती सिंह दीपिक चौहान डांस कर रहे हैं. फिर डिनर करते हैं. आस-पास का माहौल काफी खुशनुमा है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसपर एक्टर जय भानुशाली ने मजेदार कमेंट किया है.




जय भानुशाली ने लिखा, ''दीपक को बोल बस करे ये वीडियो हमारे जैसे शादी शुदा आदमी की बीवी के पास पहुंच जाता है और हमारी वाली भी पीछे पड़ जाती है. अब कैसे समझाऊं नया नया सब अच्छा लगता है पैसा खर्च करने में आनंद आता है बाद में नहीं''


कब हुई आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी?


दीपक चौहान एक बिजनेसमैन हैं और आरती उन्हें काफी समय से जानती हैं. 25 अप्रैल 2024 को आरती और दीपक ने मुंबई में धूमधाम से शादी की. आरती की शादी की पूरी जिम्मेदारी उनके भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह ने ली थी जिसे अच्छे से निभाई गई. आरती सिंह टीवी एक्ट्रेस हैं जो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: Chandu Champion की रिलीज करीब फिर भी Kartik Aaryan की मेहनत जारी, वीडियो में देखें उनका डेडिकेशन!