Tv Celebs Congratulated Pm Modi: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. पीएम मोदी ने 9 जून को राष्ट्रपति भवन में हुए भव्य कार्यक्रम में लगातार तीसरी बार देश की बागडोर अपने हाथों में ले ली है. पीएम मोदी के इस खास पल के साक्षी देश-विदेश के कई वीआईपी मेहमान बने.


पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्रपति और पीएम ने हिस्सा लिया. वहीं भारत से उद्योग और मनोरंजन जगत की बड़ी-बड़ी बस्तियां भी पीएम के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में शामिल हुईं. अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक और मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक ने इस खास समारोह में शिरकत की.  


अक्षय कुमार और शाहरुख खान के अलावा इस समारोह में रजनीकांत, अनिल कपूर, कंगना रनौत, राजकुमार हिरानी, अनुपम खेर जैसी फिल्मी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया. वहीं बॉलीवुड और टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियों ने पीएम मोदी को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई और शुभकामना संदेश भेजे हैं.


शार्क टैंक के जज अमन गुप्ता हुए शामिल






शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता भी बने थे. उन्होंने समारोह से अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि, ''भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. नरेंद्र मोदी जी को उनके तीसरे कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएँ. इस चुनावी कार्यकाल ने एक ऐसी सरकार बनाने में मदद की है जो आपके दूरदर्शी रास्ते पर चलने और भारत की आम भलाई के लिए एक विकसित भारत का निर्माण करने के लिए तैयार है. यहां भारत को विश्व नेता बनाना और एक ऐसा इको सिस्टम बनाना है जो हमारे स्टार्ट अप के विकास को बढ़ावा और समर्थन दे और वैश्विक मंच पर ब्रांड इंडिया को और अधिक चमकाने में हमारी मदद करें.''


स्मृति ईरानी ने भी दी शुभकामनाएं


भाजपा नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, "केंद्र में एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के गठन पर सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और इस सरकार में शपथ लेने वाले भाजपा और सहयोगी दलों के सभी माननीय मंत्रियों को शुभकामनाएं.









राष्ट्रीय स्वयंसेवक नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली यह सरकार निश्चित रूप से 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने और 'विकसित भारत' के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करने के लिए तैयार है. सफल कार्यकाल की शुभकामनाओं के साथ. भारत माता की जय.''


Tv के राम ने शेयर की तस्वीरें, समारोह में हुए शामिल






टीवी-बॉलीवुड एक्टर और अब मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद बन चुके अरुण गोविल भी सपथ ग्रहण समरोह में शामिल हुए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ''तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेकर आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी ने पुन: एक बार देश का नेतृत्व करने का दायित्व संभाला है. मुझे भी इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उसके कुछ अविस्मरणीय पल.''


Tv एक्टर अली गोनी ने भी दी बधाई



Tv एक्टर अली गोनी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने पीएम मोदी को ट्विटर पर बधाई दी. एक्टर ने लिखा कि, "शपथ लेने के लिए हमारे प्रधान मंत्री को बधाई.'' उन्होंने अपने एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी लगाया. 


यह भी पढ़ें: Suresh Gopi Upcoming Film: इन फिल्मों से धमाल मचाएंगे मोदी के मंत्री सुरेश गोपी, इन्हीं के लिए दे रहे थे मंत्री पद की कुर्बानी!