Bhumi Pujan: राम मंदिर से पहले टीवी पर स्थापित हुए भगवान राम, ये हैं टीवी की दुनिया के पांच मशहूर राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखेंगे. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे कलाकारों के बारे में जिन्होंने टीवी स्क्रीन पर भगवान राम का किरदार निभाया और उन्हें काफी सराहना मिली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में आज राम मंदिर की नींव रखने जा रह हैं. इस दौरान वह एक 40 किलोग्राम की चांदी की ईंट को मंदिर की नींव को रखेंगे. इसे लेकर पूरे देश में उत्साह है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग राम मंदिर निर्माण के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट को ये फैसला सुनाने के पहले आभार व्यक्त कर चुके हैं. राम मंदिर के निर्माण भगवान राम को एक बार फिर से स्थापित जाएगा. इस मौके पर हम आपको स्क्रीन पर स्थापित हो चुके भगवान राम के बारे में बताएंगे.
अरुण गोविल
सबसे पहले हम बात करेंगे रामानंद सागर की 'रामायण' की. इस रामायण में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था. ये रामायण 1987 से 1998 तक चली. लोगों ने उसी दौरान अरुण गोविल का सचमुच भगवान राम मान लिया था. कोरोना वायरस महामारी के दौरान दूरदर्शन ने रामायण को दोबारा प्रसारण करने का फैसला किया. इसके बाद इस शो को और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. अरुण गोविल फिर भगवान राम बनकर लोगों के सामने आए.
सिराज मुस्तफा खान
इसके बाद साल 1997 में टीवी का दूसरा पॉपुलर शो 'जय हनुमान' शुरू हुआ. इसमें भगवान राम का किरदार सिराज मुस्तफा खान ने निभाया. इसे भी काफी पसंद किया गया. इसे संजय खान ने डायरेक्ट किया था. और इसकी कहानी उमेश चंद्र उपाध्याय ने लिखी है.
राम नगरी अयोध्या का रेलवे स्टेशन मंदिर मॉडल पर होगा आधारित, कुछ ऐसा दिखेगा विश्व स्तरीय स्टेशन
यश मिस्त्री
साल 2015 में रामायण पर आधारित 'सिया के राम' सीरियल में भगवान राम का किरदार यश मिस्त्री ने निभाया है. इसमें पहली बार भगवान राम को शारीरिक रूप से बिल्कुल अलग तरीके से दिखाया गया है. हालांकि इस सीरियल में सीता के चरित्र पर फोकस किया गया है. वहीं भगवान राम का अलग दृष्टिकोण दिखाया गया.
गगन मलिक
साल 2015 में ही टीवी पर 'संकटमोचन महाबली हनुमान' भी रामायण पर आधारित सीरियल था. इसका मुख्य रूप से फोकस हनुमान और उनकी भगवान राम की भक्ति पर आधारित था. इसमें भगवान राम का किरदार गगन मलिक ने निभाया था. ये सीरियल सोनी टीवी का टीआरपी वाला शो रहा.
हिमांशु सोनी
साल 2019 में सीरियल 'राम सिया के लव कुश' आया. यह सीरियल उत्तर रामायण पर आधरित था. इसका आखिरी एपिसोड फरवरी 2020 में आया. इस सीरियल के केंद्र भगवान राम और सीता के बेटे लव-कुश थे. इसमें भगवान राम का किरदार हिमांशु सोनी ने निभाया. इस सीरियल में भगवान राम के किरदार को काफी पसंद किया गया.
राम मंदिर भूमिपूजन: रामार्चा पूजा और हनुमान ध्वज पूजन आज, पढ़ें दिन भर का पूरा कार्यक्रम