Arun Govil Salary: लोकसभा चुनाव 2024 में कई फिल्मी सितारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. इसमें कई सितारों को हार मिली तो कईयों को जीत नसीब हुई. लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वालों में बॉलीवुड और टीवी एक्टर अरुण गोविल भी शामिल रहे.


बता दें कि अरुण गोविल को भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से टिकट दिया था. भाजपा के टिकट पर वे सियासी अखाड़े में सफल रहे. गौरतलब है कि अरुण गोविल 'रामानंद सागर' के 'रामायण' में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर हो गए थे.


टीवी के राम अब राजनीति में सक्रिय हैं. सांसद बनने के बाद वे जनता की सेवा में लगे हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एक्टर को सांसद बनने के बाद सरकार की तरफ से कितनी सैलरी मिलेगी. उन्हें और क्या-क्या खास सुविधाएं दी  जाएगी. चलिए आज इस बारे में बात करते हैं.


अरुण गोविल को मिलेगी इतनी सैलरी



सबसे पहले आपको बता दें कि अरुण गोविल को उतनी ही सैलरी मिलेगी जितनी अन्य सांसदों को दी जाती है या दी जाएगी. वहीं उन्हें वे ही सुविधाएं मिलेगी जो दूसरे सांसदों को सरकार देती है. बता दें कि सांसद के रुप में अरुण गोविल की सैलरी एक लाख रुपये होगी. वहीं सरकार उनके लोकसभा क्षेत्र के लिए भत्ते के रुप में 70 हजार रुपये और स्टेशनरी, स्टाफ सैलरी एवं अन्य खर्चों के लिए 60 हजार रुपये भी देगी.


फ्री घर, हर दिन 2 हजार रुपये अलग से


सांसदों को सरकार की ओर से हर दिन के खर्च के लिए 2 हजार रुपये अलग से दिए जाते हैं. वहीं उन्हें सरकार रहने के लिए मुफ्त घर भी देती है. यदि अरुण गोविल सरकारी घर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो बदले वे में 2 लाख रुपये होम अलाउंस के रुप में लें सकते हैं. 


फ्री बिजली-पानी-टेलीफोन कॉल्स भी






सांसदों को और भी कई सुविधाएं सरकार की तरफ से मुफ्त में मिलती है. अरुण गोविल को सालाना 50 हजार यूनिट तक की बिजली मुफ्त में मिलेगी. वहीं उन्हें सालाना 40 लाख लीटर तक पानी भी फ्री में दिया जाएगा. इसके अलावा अरुण को सरकार हर साल 1.5 लाख तक टेलीफोन कॉल की सुविधा भी मुफ्त में देगी.


34 मुफ्त हवाई यात्रा भी, सरकार उठाएगी मेडिकल खर्च


सांसदों को मुफ्त में हवाई यात्रा का मौका भी मिलता है. अरुण गोविल एक साल में 34 बार मुफ्त हवाई यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार उनका मेडिकल खर्च भी उठाएगी. 


10 हजार वोटों से जीते थे अरुण गोविल


अरुण गोविल को भाजपा के टिकट पर मेरठ-हापुड़ सीट से 10 हजार 585 वोटों से जीत मिली थी. उन्हें टोटल 5,46,469 वोट मिले थे. वहीं सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा ने 5,35,884 वोट अर्जित किए थे. 


यह भी पढ़ें: Ravi Kishan की सैलरी 1 लाख रुपये, फ्री घर-बिजली-पानी सहित ये लग्जरी सुविधाएं भी, अस्पताल का खर्च भी उठाती है सरकार