Death Anniversary Special: रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में हर किरदार दिल जीत लेने वाला रहा. एक ओर जहां इस सीरियल से एक्टर अरुण गोविल को राम के रूप में लोकप्रियता मिली, तो वहीं एक्टर अरविंद त्रिवेदी ने भी अपनी एक्टिंग और अंदाज से दर्शकों का दिल जीता. 'रामायण' में उन्होंने 'रावण' का किरदार निभाया और इस रोल से उन्होंने खूब शोहरत हासिल की.


लंकाधिपति रावण यानी लंकेश का किरदार उनकी वजह से आज भी हमारी आंखों के सामने आ जाता है. वैसे तो कई अन्य एक्टरों ने भी टीवी शो और फिल्मों में 'रावण' का किरदारा अदा किया है, लेकिन जो बात अरविंद में थी, वो किसी और में नहीं. उन्होंने नेगेटिव रोल को पर्दे पर जीवंत कर दिया था. 'रामायण' में उनके बोले गए डायलॉग हमेशा के लिए अमर हो गए.


Ramayan Ravan Arvind Trivedi won 1991 election BJP Gujarat Ram Wave late  actor political connection lok sabha elections – India TV


'रामायण' के 'रावण' रोज मांगते थे भगवान राम से माफी
गुजराती रंगमंच से अपने कर‍ियर की शुरुआत करने वाले अरविंद त्रिवेदी को दूरदर्शन पर 1986 में शुरू हुए 'रामायण' सीरियल ने देश और दुनिया भर के टीवी दर्शकों का चहेता बना दिया. मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे अरविंद त्रिवेदी भले ही पर्दे पर 'रावण' बने हों, लेकिन असल जिंदगी में वे राम भक्त थे. शूटिंग के वक्त उन्हें कई बार भगवान राम को अपशब्द कहने पड़ते थे. ऐसे में उन्हें थोड़ा मानसिक तनाव भी होता था, इसके लिए वो भगवान राम से रोज माफी भी मांगते थे. इन बातों का खुलासा खुद उन्होंने कई टीवी इंटरव्यू में किया था.



दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन
अरविंद त्रिवेदी ने अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी लोग 'रावण' के किरदार में उन्हें ही देखते हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज, बुलंद आवाज और हंसने का तरीका शानदार था. 6 अक्टूबर 2021 को अरविंद त्रिवेदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्होंने अपने करियर के दौरान सैकड़ों फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया, लेकिन सबसे लोकप्रिय उनका किरदार 'रावण' का ही रहा. उन्होंने राजनीति में भी अपना हुनर दिखाया.


ये भी पढ़ें: कौन है 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनने वाला गधा मैक्स? पहले घर का सदस्य बना था ये जानवर