देश के विवादित रिएलिटी 'बिग बॉस 12' के ट्विटर हैंडल की तरफ से जारी प्रोमो में आज रात वीकेंड का वार के दिखाए जाने वाले टास्क की फुटेज दिखाई गई. इस फुटेज में फराह खान की तरफ दिए जाने वाले टास्क को दिखाया गया है. टास्क में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान और काजोल की फिल्म के मशहूर गाने पर आइकॉनिक टाइटेनिक के पोज देना था, जिसके लिए सोमी और दीपक को चुना गया. प्रोमो में दीपक डांसिंग में कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं वहीं सोमी थोड़ी असहज होती दिखाई दे रही थीं. इसके अलावा बाकी घरवाले इसे एंजॉय करते हुए नजर आए.


बाद में रोहित खुद ही दीपक के साथ इस डांस को ज्वॉइन करते हुए नजर आए. दीपक और रोहित के बीच काफी मजाकिया ब्रोमैंस होता नजर आया. इसे देख कर फराह अपनी हंसी नहीं पाईं. फराह ने कहा, ''रोहित के साथ दीपक के बीच की केमिस्ट्री सृष्टि के बराबर है.'' हालांकि, रोहित ने दीपक के फोरहेड पर किस भी किया. जिसे देखने के बाद सभी स्पीचलेस थे.





बाद में फराह खान ने घर के मेन गेट का दरवाजा श्रीसंत को दिया और बाकी घरवालों से कहा कि जब श्रीसंत घर से बाहर जाएं तो कोई घरवाला उन्हें नहीं रोके. फराह दीपिका से कहती हैं कि श्रीसंत जो करना चाहते हैं वह उन्हें करने दें.