सुनील ग्रोवर नहीं, कृष्णा अभिषेक का नया शो बनेगा कपिल शर्मा की नई चुनौती!
![सुनील ग्रोवर नहीं, कृष्णा अभिषेक का नया शो बनेगा कपिल शर्मा की नई चुनौती! As Kapil Sharmas Show Faces Low Ratingskrushna Abhishek Who Is His New Threat सुनील ग्रोवर नहीं, कृष्णा अभिषेक का नया शो बनेगा कपिल शर्मा की नई चुनौती!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/09101245/kapil-sharma1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ विवाद के बाद अब कपिल शर्मा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. सुनील ग्रोवर के जाने के बाद से कपिल शर्मा के शो की टीआरपी हर हफ्ते नीचे गिरती जा रही है. खबरें हैं कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी एक नया शो लेकर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक पहले 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' शो के जरिए कपिल को टक्कर देते थे. लेकिन शो की टीआरपी नहीं आने के चलते इनका शो बंद हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह अब नए शो के जरिए कपिल को टक्कर देंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा कलर्स टीवी के नए आने वाले शो 'इंडिया बनेगा मंच' को होस्ट करेंगे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस शो की टाइमिंग वही रहेगी जो कि कपिल शर्मा के शो की है.
कृष्णा का पिछला शो विवादों और खराब टीआरपी के कारण ही ज्यादा सुर्खियों में रहा था. कुछ गेस्ट कृष्णा से नाराज होकर बीच में ही शो के बीच में से ही चले गए थे. उस समय कपिल का शो लोगों का फेवरेट भी बना हुआ था, पर अब कपिल शर्मा के शो की हालात हर दिन खराब होती जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से कृष्णा ने कपिल के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी. कृष्णा ने कहा था कि मैं और कपिल अच्छे दोस्त हैं. अगर कपिल मुझे साथ काम करने का मौका देते हैं तो में उनके साथ काम करना चाहूंगा.
सुनील ग्रोवर के साथ 16 मार्च को हुए झगड़े के बाद से ही कपिल शर्मा फैंस के निशाने पर रहे हैं. उनके शो की टीआरपी हर हफ्ते नीचे गिरती जा रही है. जबकि दूसरी तरफ सुनील ग्रोवर ने अब तक अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है. सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने लाइव इवेंट करने में ही व्यस्त चल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)